मां को मारपीट करके छत से फेंकने वाले आरोपी बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कालपी (जालौन) काशीराम कॉलोनी वाले घर में मां बहन के साथ मारपीट करके तीन मंजिला छत से फेंक देने की घटना को लेकर आरोपी भाई के खिलाफ कालपी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
पीड़िता राममूर्ति पत्नी दीपू निवासी काशीराम कॉलोनी कालपी ने कालपी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए अवगत कराया है की प्रार्थनी व प्रार्थिनी की मां शगुन कॉलोनी में थे दिनांक 19-10-2025 समय 3:00 बजे अचानक प्रार्थी आरोपी का बड़ा भाई कल्लू उर्फ धर्म सिंह आ गया तथा प्रार्थनी व मां को बुरी बुरी गालियां देने लगा गालियां बकने से मना करने पर कल्लू आक्रामक होकर लात घुसो से बुरी तरह से पीटने लगा तथा मां को छत से नीचे फेंक दिया इस हमले से प्रार्थनी को गंभीर चोटें आई तथा पैर टूट गया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। उक्त प्रकरण की विवेचना टरननगंज चौकी इंचार्ज सुरेश चंद्र को सौंपी गई है।
What's Your Reaction?
