बसपा के नवनिर्वाचित सभासदों का हुआ सम्मान

अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/जालौन कालपी शनिवार को नगर के अदल सराय मोहल्ले में बसपा कार्यकर्ताओं की की मीटिंग का आयोजन किया गया इस अवसर पर हाल ही के नगर पालिका परिषद कालपी के चुनाव में बहुजन समाज पार्टी से अधिकृत उम्मीदवार के तौर पर जीत हासिल करने वाले नवनिर्वाचित सभासदों का सम्मान किया गया
बैठक में बसपा के कोआर्डिनेटर सुरेश चंद्र गौतम, वीरेंद्र अहिरवार, डॉक्टर देवेंद्र कुमार, जिला अध्यक्ष धीरेंद्र चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष राजेश गौतम आद नेता शामिल रहे नगर पालिका अध्यक्ष पद के बसपा उम्मीदवार रहे दीवान अतीक सिद्दीकी ने मीटिंग में कहा कि बसपा कार्यकर्ताओं के द्वारा पूरी मजबूती से अपने दायित्वों का निर्वाह किया है उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित सभासदों बरकत अंसारी, पप्पू खान अदल सराय, रिजवान लाला हैदरीपुरा, खान बाबू राजेपुरा के द्वारा जीत हासिल की गई है सभी बसपा सभासदों को फूल माला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा पालिका में गरीबों, पिछड़ो एवं बहुजन समाज के हितु लिए योगदान देने की अपेक्षा की गई उन्होंने बताया कि आगामी चुनाव में बहुजन समाज पार्टी मजबूती से फिर मैदान में उतरेगी बसपा नेता परवेज कुरेशी एडवोकेट, नगर अध्यक्ष हाशिम अली, उमर अंसारी, कृपाशंकर बॉस ,सतीश निषाद एडवोकेट समेत भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने सभासदों को सम्मान किया
What's Your Reaction?






