भारत संकल्प यात्रा के तहत लोगों को विकसित संकल्प की दिलाई शपथ
जिला संवाददाता कृष्णकांत ( के 0 के ) श्रीवास्तव जालौन
कुसमिलिया (जालौन) डकोर ब्लॉक के मुहाना गांव में शुक्रवार को भारत संकल्प यात्रा पहुंची। जिसमे नोडल आधिकारी पशु चिकित्साधिकारी नितिन गुप्ता ने गांव में आयोजित चौपाल में लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाई और पशुओं में होने वाली बीमारी के उपचार के बारे में जानकारी दी।प्रधानमंत्री , मुख्य मंत्री योजना के 18 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। लोगो को विकसित संकल्प की शपथ दिलाई गई। आयोजित कार्यक्रम में बीडीओ बृजकिशोर कुशवाहा कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य है कि सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का पात्रता के आधार पर लाभ मिल सके ।मूलभूत सुविधाओं के साथ भारत के गौरवशाली संस्कृति को सरकार संवारने का काम कर रही है। यहा पर कार्यक्रम संचालक विजय कृष्ण गुप्ता सचिव पुस्पेंद् सिंह प्रधान जीतू राजपूत, किशोरी बापू,शिवकुमार राजपूत , तरुण तिवारी राजा समेत आशा,आंगनबाड़ी व ग्रामीण मौजूद थे।
What's Your Reaction?