दीनदयाल प्रदर्शनी एवं मकर संक्रांति मेले का शुभारंभ 13 जनवरी को
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी(जालौन) पिछले चार दशकों से हर वर्ष आयोजित होने वाले पं. दीनदयाल उपाध्याय विकास प्रदर्शनी एवं मकर संक्रांति मेले का शुभारंभ 13 जनवरी को धूमधाम पूर्वक किया जाएगा। इसके लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। प्रदर्शनी के संचालक मुन्नालाल गुप्ता तथा जयप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि एमएसवी इंटर कॉलेज कालपी के ग्राउंड में एक माह के लिए लगने वाली प्रदर्शनी तथा मेले में विकास कार्यों के चित्रण लगाए जायेंगे। जिसमें झूले, सर्कस तथा रंगारंग कार्यक्रमों के प्रदर्शनों के अलावा आकर्षक सामानों की दुकानें तथा पंडाल लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी तथा मेले में रंग बिरंगी सजावट, रोशनी व प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जा रही है। मेले में कई आकर्षक कार्यक्रमों का धूमधाम पूर्वक आयोजन किया जाएगा।
What's Your Reaction?