खकसीस जूनियर बेसिक स्कूल में आयोजित हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

Jan 9, 2024 - 19:55
 0  48
खकसीस जूनियर बेसिक स्कूल में आयोजित हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

जिला संवाददाता

अमित गुप्ता

उरई, जालौन खकसीस जूनियर बेसिक स्कूल के द्वारा 31 सितम्बर 2023 को ब्लॉक नदीगांव के ग्राम खकसीस में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। यह प्रतियोगिता प्रतिवर्ष विद्यालय के प्रधानाचार्य श्यामरूप रावत एवं सहयोगी शिक्षकों द्वारा ग्रामीण स्तर पर बच्चों के हुनर को निखारने के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित कराई जाती है। रविवार को प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह किया गया । इस प्रतियोगिता में इस बार आस पास के पंद्रह गाँवो से लगभग 200 बच्चों ने भाग लिया था। यह प्रतियोगिता प्रतिवर्ष कक्षा 4 से 12 तक के छात्र छात्राओं के लिए आयोजित कराई जाती है, जिसमें कक्षा बार प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सभी उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को ट्राफ़ी, शील्ड, गोल्ड मैडल, प्रमाण पत्र, एवं पुस्तकें वितरित कर उनको समानित किया गया। जिसमे पवन चौहान महातवानी, देव सोनी, कृष्णबाबू खकसीस,माही वर्मा अमखेंडा, रिषभ कुमार डीहा, रिया, शुभांशी छिरिया एवं अन्य सभी बच्चों ने सफलता हासिल की है। कार्यक्रम की अध्यक्षता रविन्द्र नाथ अवस्थी द्वारा की गयी। इस अवसर पर स्कूल के मैनेजर डॉ. इनाम उल्ला खां, पवन सोनी, पंकज सोनी, प्रधानाचार्य श्याम रूप रावत एवं एचएन सर, रामप्रकाश, हेमंत, गोविन्द, अभिषेक, सर्वेश, नौशाद, हिमांशू, शैलेन्द्र, बब्लू, विवेक, ओमजी, यशपाल आदि अध्यापक उपस्थित रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow