भारत विकास परिषद ने मनाई स्वामी विवेकानंद की जयन्ती

कोंच(जालौन ) नगर में स्वामी विवेकानन्द की जयंती विभिन्न स्थानों पर धूमधाम के साथ मनाई जिसमें समाजिक संस्थाओ ने मेधावी कला,शिक्षा, चिकित्सा समाजसेवा एवं राजनैतिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर सम्मानित किया गया।
नगर की सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद के द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती पर युवा संगोष्ठी का आयोजन नगर के दरिद्र नारायण सेवा समिति के सभागार में किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संत महेश्वरानंद नगर पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता शम्भू दयाल चौधरी रिटायर्ड आईआरएस इंजी० राजीव रेजा परिषद के अध्यक्ष मयंक मोहन गुप्ता ने भारत माता एवं विवेकानन्द जी के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर कार्यक्र की शुरूआत की गई कला के क्षेत्र में संजीव सोनी शिक्षा में पंकज तिवारी समाज सेवा में अग्रणी रहने बाले हर समय सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने बाले समाजसेवी पत्रकार ऋषि झा चिकित्सा हिमालया उदैनिया राजनीति में विकास पटेल वकालत में अमीषा सिद्दीकी तथा मेधावी में अनुज कुमार प्राची को सम्मानित किया गया इस मौके पर बोलते हुए शिव प्रसाद निरजंन ने कहा कि युवाओं के प्रेरणास्त्रोत विवेकानंद जी ने कम उम्र में देश का नाम रोशन कर विदेशों में अपने धर्म का प्रचार किया बृजबल्लभ सिंह सेंगर ने कहा कि समय बदल गया है युवाओं में भी बदलाव आ रहा है वर्तमान समय मे जो संस्कार हम लोगो को देने है वह संस्कार सभी लोग युवाओं को दे इस मौके प्रेमा गुप्ता बीरेन्द्र सिंह बब्बू राजा नरी अर्जन गुप्ता पवन झा दिनेश उदैनिया अमरेंद्र दुबे बलराम डेंगरे त्रिभुवन पटेल कड़ोरे यादव रामानन्द दीक्षित विजय रावत रामू गुप्ता सुरेश गुप्ता रबिन्द्र निरजंन श्रीकांत गुप्ता सन्तोष तिवारी ओंकार पाठक नरसिंह गहरवार आनन्द गुप्ता सुधीर यादव आदि मौजूद रहे है।
What's Your Reaction?






