डीएम के निर्देश पर खनिज विभाग ने चलाया अभियान, आटा इटौरा मार्ग पर 32 ट्रकों के हुए चालान, 6 सीज
उरई (जालौन) ओवरलोडिंग व अवैध परिवहन को लेकर खनिज विभाग की टीम ने उपजिलाधिकारी कालपी की मौजूदगी में शुक्रवार को सघन चैकिंग अभियान चलाया। आटा इटौरा मार्ग पर चलाए गए इस चैकिंग अभियान में 32 ट्रकों का चालान किया गया, वहीं 6 ट्रक मौके पर सीज किये गए। जिले में मौरंग के अवैध परिवहन और ओवरलोडिंग की मिल रही शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने खनिज विभाग को इन पर लगाम लगाए जाने के निर्देश दिए थे। जिसको लेकर शुक्रवार को उपजिलाधिकारी कालपी के०के० सिंह की मौजूदगी में खनिज इंस्पेक्टर मुकेश मिश्रा और परिवहन विभाग की टीम ने आटा इटौरा मार्ग पर चैकिंग अभियान चलाया। जहां मौरंग का अवैध रूप से परिवहन करते 32 ट्रकों के चालान किये गए। वहीं 6 ट्रकों के पास खनन के वैध प्रपत्र न मिलने पर उन्हें सीज किया गया।
What's Your Reaction?