आई0जी0आर0एस0 व जनसुनवाई के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले 12 अधिकारियों पर गिरी गाज, रोका जून का बेतन

Jun 23, 2023 - 18:08
 0  366
आई0जी0आर0एस0 व जनसुनवाई के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले 12 अधिकारियों पर गिरी गाज, रोका जून का बेतन

उरई (जालौन) आई0जी0आर0एस0 व जनसुनवाई के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले 12 अधिकारियों पर जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने जून माह के वेतन आहरण पर रोक व स्पष्टीकरण मांगा गया। जिलाधिकारी ने कहा कि आई0जी0आर0एस0 व जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में हैं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। जनसुनवाई में विभागीय अधिकारियों द्वारा शत-प्रतिशत निस्तारण में लापरवाही करने वाले अधिकारी मुख्य चिंिकत्साधिकारी, उपजिलाधिकारी माधौगढ़, तहसीलदार उरई, तहसीलदार माधौगढ़, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका उरई, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत प्रथम, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम ग्रामीण, खण्ड विकास अधिकारी कदौरा, अधिशाषी अभियन्ता नलकूप, आर0आर0के0, ए0आर0ए0 आदि का वेतन लम्बित प्रकरणों के अन्तिम रूप से निस्तारण होने तक वेतन रोक दिया गया हैं, साथ ही स्पष्टीकरण मांगा गया। उन्होने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आई0जी0आर0एस0 व जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापरक व ससमय निस्तारण किया जाये, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow