लोक कला नाट्य दल ने नुक्कड़ नाटक कर बच्चों को बताए टिप्स

Jan 18, 2024 - 17:31
 0  42
लोक कला नाट्य दल ने नुक्कड़ नाटक कर बच्चों को बताए टिप्स

कोंच(जालौन) लोक कला नाट्य दल कानपुर के कलाकारों ने दिन गुरुवार को तहसील क्षेत्र के ग्राम पड़री में अविभावक ब वच्चों को नाटक के द्वारा पठन पाठन एवं व्योहारिक ज्ञान की प्रस्तुति देते हुए उन्हें जागरूक किया और बच्चों को गा गाकर शिक्षा अध्ययन करने के टिप्स दिए जिसमें वाल बाटिका के तहत बच्चों को दो अंक का जोड़ घटाना दो अक्षर के शब्दों को पढ़ना आदि सिखाया गया वहीं निपुड लक्ष्य के तहत विद्यालय को निपुड बनाने के लिए अविभावकों से बच्चों को समय से स्कूल भेजना और घर पर दिया गया होमबर्क देखने की बात कही गयी साथ ही साथ स्कूल की मीटिंग में अविभावक उपस्थित हों और समय पर अविभावक बच्चे के अध्यापक से संपर्क कर बच्चे की प्रगति को पूंछे और कमियों पर ध्यान देते हुए उन्हें सुधारने का प्रयास करें वहीं अविभाबकों को डी वी टी योजना व एम डी एम योजना के बारे में भी नुक्कड़ नाटक के द्वारा बताया गया इस दौरान नुक्कड़ नाटक मंडली सदस्य अनुराग कुशवाहा गोलू कुमार केसू राज कुमारी ए आर पी दीनबन्धु दुबे प्रधान अध्यापक दिलीप निरंजन सहायक अध्यापिका दुख हरनी शिक्षिका प्रीति प्राथमिक विद्यालय के प्रधान अध्यापक उदयभान निरंजन शिक्षिका सन्ध्या निरंजन आराधना साधना सोना महेंद्र सिंह मंगल दादी चन्द्र प्रकाश सतीश राजीब साकेत सहित तमाम ग्रामीणजन मौजद रहे 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow