हाई स्कूल में मीनाक्षी तो बारहवीं में महेंद्र जायसवाल रहे अव्वल

May 14, 2024 - 18:03
 0  14
हाई स्कूल में मीनाक्षी तो बारहवीं में महेंद्र जायसवाल रहे अव्वल

 रोहित कुमार गुप्ता 

उतरौला (बलरामपुर) सीबीएसई बोर्ड हाई स्कूल और बारहवीं का परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित हो गया। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही छात्र छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। बताते चले कि उतरौला बाजार के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान टाइनी टॉट्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल उतरौला का इस बार भी दबदबा कायम रहा। छात्र-छात्राओं ने बेहतर अंक पाकर जहां विद्यालय परिवार और अपने माता पिता का मान बढ़ाया वहीं छात्र छात्राओं के अभिभावक भी अपने बच्चों के बेहतर अंक पाने से खुशी से गदगद रहे। टाइनी टॉट्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के हाई स्कूल की छात्रा मीनाक्षी ने जहां 83.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल कर विद्यालय और अपने माता पिता का मान बढ़ाया तो द्वितीय स्थान पर 82 प्रतिशत अंक के साथ मोहम्मद कौनेन राजा, तीसरे स्थान पर 79.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर खान महविश चौथे स्थान पर 75.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मोहम्मद मुकीम खान तथा पांचवें स्थान पर 75.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर भवना जयसवाल ने विद्यालय परिवार का तथा अपने माता पिता का मान बढ़ाया। वही बारहवीं के छात्र महेंद्र जयसवाल ने 83.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप किया तो शिवानी जायसवाल 76.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में दूसरे स्थान पर रही। टॉपर की सूची में खान अल्तमश 75.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे। आकांक्षा चौरसिया 73.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चौथे स्थान पर तथा संदीप कुमार 73.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पांचवें स्थान पर रहे। विद्यालय में टॉप टेन की सूची में रहे सभी छात्र छात्राओं को विद्यालय के डायरेक्टर सैफ अली, सह डायरेक्टर इंशा सैफ अली, संरक्षिका जहां आरा और विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष कुमार सिंह के साथ छात्र छात्राओं को फूल माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर सैफ अली ने कहा कि छात्र-छात्राओं ने अपनी कड़ी मेहनत के बल पर ये मुकाम हासिल किया है रिजल्ट काफी सराहनीय है उन्होंने सफल हुए सभी छात्र छात्राओं के आगामी उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्य मनीष कुमार सिंह ने कहा कि टाइनी टॉट्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए हमेशा तत्पर है हाई स्कूल और बारहवीं की परीक्षा में छात्र छात्राओं ने कड़ी मेहनत की थी उसी का नतीजा है कि बेहतर अंक पाकर छात्र-छात्राएं विद्यालय परिवार का नाम रोशन किए हैं उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके आगामी भविष्य के उज्ज्वल होने की कामना की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow