जिला प्राधिकरण के तत्वावधान मे विधिक साक्षरता एवं जागरूक शिविर का हुआ आयोजन

Jan 26, 2024 - 09:18
 0  10
जिला प्राधिकरण के तत्वावधान मे  विधिक साक्षरता एवं जागरूक शिविर का हुआ आयोजन

रिपोर्टर विमल किशोर वर्मा

एट (जालौन) अमृत महोत्सव के तहत विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसी अवसर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस कि शपथ ली गई। नायब तहसीलदार विजय कुमार एवम खण्ड शिक्षा अधिकारी ज्ञान प्रकाश अवस्थी एवं राजस्व निरीक्षक मुन्ना सिंह चौहान और सी डी पी ओ की महिला अधिकारी संम्पत देवी ने कहा कि महिलाओं बच्चों गरीबों व कमजोर वर्ग के लोगों को निशुल्क विधि सहायता एवं सहायता का अधिकार प्रदान किया गया है।

विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का अयोजन 25 जनवरी को ग्राम पंचायत पुर में हुआ आयोजन एवं राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई। 

बुधवार को ग्राम पंचायत पुर मे उच्च प्राथमिक विद्यालय पुर क्षेत्र-डकोर जनपद- (जालौन) मेंं आजादी का अमृत महोत्सव के तहत विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार विजय कुमार(सी डी पी ओ) संम्पत देवी ने कहा कि महिलाओं, बच्चों, गरीबों व कमजोर वर्ग के व्यक्तियों के लिए निशुल्क विधिक सहायता व सलाह का अधिकार प्रदान किया गया है। भारत के संविधान में जीवन या व्यक्तिगत स्वतंत्रता के संबंध में विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया अपनाकर ही कार्रवाई का अधिकार है। इस अधिकार के तहत गरीब तबके के लोगों को गिरफ्तारी की दशा में अपनी पसंद के अधिवक्ता से सलाह प्राप्त करना, गिरफ्तारी के 24 घंटे में मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत करने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि महिलाएं व 18 साल तक के बच्चे अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग, जातीय हिसा, बाढ, भूकंप, पीडित व्यक्ति, मानव तस्करी से आहत, शोषण या बेगार से पीडित, औद्योगिक कामगार, मानसिक रूप से अक्षम या दिव्यांग मुफ्त विधिक सहायता के हकदार हैं, ऐसे लोगों को सरकार अपने खर्च पर अधिवक्ता की सेवाएं उपलब्ध कराती है। इस अवसर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य संदीप स्वर्णकार प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार उच्च प्राथमिक विद्यालय के सहायक - टीचर शशिकांत ओमरे ,न्याय मित्र - धर्मेंद्र कुमार, (बी डी सी ) प्रतिनिधि - साविर खाँ,ग्राम पंचायत पुर के प्रधान-देवेंद्र कुमार यादव , पंचायत सहायक -नितिन परीहार, कोटेदार -गोविंदसिंह परिहार, पंचयात मित्र शिरोवन,आंगनवाड़ी कार्यात्री सुशीला देबी व ग्रामीण लोग जैसे - संतराम कुशवाहा, सुरेश,अवध किशोर, साविर खाँ (बी डी सी), वैजनाथ, ग्रामीण मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow