डिप्टी सीएम एवं राज्य मंत्री तथा बुंदेलखंड के प्रभारी मंत्री का हुआ भव्य स्वागत
जिला संवाददाता कृष्णकांत (के 0 के )श्रीवास्तव जालौन
उरई (जालौन) तहसील के एक ग्राम में श्री मद भागवत कथा तथा कस्बा कोच मे मंत्री के पत्नी त्रयोदशी समेत दोनों कार्यक्रम में डिप्टी सीएम एवं राज्य मंत्री तथा बुंदेलखंड के प्रभारी मंत्री अन्य जनपदों के विधायकों आदि अमला सहित जनपद आगमन पर जिले तथा स्थानीय भाजपाइयों ने माल्यार्पण कर अभूतपूर्व स्वागत कर भाजपा पार्टी बृजेश पाठक जिंदाबाद के गगन भेदी नारे लगाकर स्थल चहुओर रोमांचक सुशोभित होता हुआ नजर आया।
सोमवार के दिन लखनऊ से डिप्टी सीएम बृजेश पाठक तथा धर्मपाल मंत्री राज्य मंत्री दानिश राजा अंसारी कानपुर क्षेत्र के प्रभारी प्रकाश पाल कानपुर विधायक महेश त्रिवेदी आदि लोग अलग-अलग समय में जैसे बुंदेलखंड के प्रवेश द्वार यमुना पुल के समीप दुर्गा मंदिर चौराहे पर आए वही उनके स्वागत में पहले से मौजूद भाजपा जिला अध्यक्ष उर्विजा दीक्षित विधायक गौरी शंकर वर्मा पूर्व विधायक डॉक्टर अरुण मेहरोत्रा पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह जादौन भाजपा नगर अध्यक्ष भारत सिंह यादव , महेवा मंडल अध्यक्ष रिशाल सिंह चौहान,कैलाश बाजपेई अतुल गुप्ता उर्फ़ सिटू पूर्व नगर अध्यक्ष अमित पांडे महामंत्री सत्येंद्र सिंहू चौहान जीतू तिवारी बब्लु राणा सिंह मंडल कोषाध्यक्ष राकेश पुरवार विधानसभा प्रचारक दीपांशु मिश्रा सुबोध द्विवेदी आशीष चतुर्वेदी सभासद राकेश यादव हर्षित खन्ना कन्हैया मिश्रा सर्वेश पुरवार ज्योति विश्वकर्मा अवधेश तिवारी मयंक श्रीवास गुड्डन तिवारी आदि जन सैलाब के लोगों ने माल्यार्पण कर तथा पुष्प वर्षा करके स्वागत किया स्वागत के समय स्थानीय पुलिस इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ आदि पुलिस बल के साथ शांति व्यवस्था में लग कर के सुरक्षा व्यवस्था जायजा ले रहे थे उनके परिश्रम से मात्र आधा घंटे हाईवे रोड जाम रहा वहीं डिप्टी सीएम के काफिले के चले जाने पर यातायात पूर्व की तरह हाईवे में बाहनों का निकलना सुनिश्चित किया गया।
What's Your Reaction?