मौत से आंख मिचोली करते लोडरों में धड़ल्ले से ढोई जा रही है सवारिया
अमित गुप्ता
संवाददाता
उरई /जालौन दुर्घटना या मौत की परवाह की मौत की परवाह किए बिना लोडर , ट्रैक्टरों में सवारिया धड़ल्ले से ढोई जा रही है ।
ज्ञात हो कि भार वाहन में सवारियां ढोते समय हुई दुर्घनाओं पर संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिवहन विभाग व पुलिस विभाग को सख्त हिदायत दी थी की किसी भी भार वाहन में सवारियां का परिवहन न किया जाएं । कुछ समय तक इस निर्देश का पूरे प्रदेश में बखूबी पालन किया गया है लेकिन थोडा समय बीतने के बाद अधिकारियों द्वारा भार वाहन स्वामियों पर कसी जाने वाली लगाम ढीली पड़ गई परिणाम स्वरूप भार वाहन स्वामी अपने वाहन लोडर ट्रैक्टर आदि में सवारियों को ठूंस ठूंस भरकर ढोते हुए देखे जा सकते हैं। भार वाहन चालकों के ड्राइवर अपनी ड्राइविंग में ना तो इतने पर परिपक्य होते हैं कि किसी संभावित दुर्घटना को टाला जा सके या बहुत जिम्मेदारी से वाहन चलाकर सवारियों के जीवन की रक्षा की जा सके , ऐसे ड्राइवर तीव्रगति व लापरवाही से वाहन चलाकर वाहन में लदी सवारियों की जान की कोई परवाह ही नहीं करते है अतः जनहित में भार वाहनों से सवारियां ढोने पर प्रतिबंध लगाया जाना नितांत आवश्यक है।
What's Your Reaction?