थाना दिवस में 11 मामले प्रस्तुत, 3 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी जालौन कालपी क्षेत्राधिकारी डॉक्टर देवेंद्र पचौरी की मौजूदगी मे उपजिलाधिकारी केके सिंह की अध्यक्षता में स्थानीय कोतवाली में आयोजित थाना दिवस में 11 प्रकरण प्रस्तुत किए गए जिसमें 3 मामलों को मौके पर निस्तारित कर दिया गया
कोतवाली के मीटिंग हॉल में आयोजित समाधान दिवस मे नगर के मोहल्ला गांव का निवासी श्रवण कुमार निगम ने आरोप लगाया कि प्रार्थी की जमीन तहसील कार्यालय के पीछे स्थित है दबंग टाइप के लोग प्रार्थी की जमीन में जेसीबी चलाकर मिट्टी का अवैध खनन कर रहे हैं उन्होंने इसे रोकने की मांग की है जहीर खान निवासी मोहल्ला राजेपुरा कालपी ने शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि पडोस मे रहने वाले बिपक्षी व्यक्तियों द्वारा प्रार्थी का पुश्तैनी मकान नहीं बनने दे रहे है
उदयवीर सिंह निवासी ग्राम सरसेला ने प्रार्थना पत्र सौंपते हुए अवगत कराया कि विपक्षी लोग प्रार्थी के घर के सामने घूरा डाल रहे इसे रोका जाये
युसुफ बेग निवासी गुलौली ने शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि प्रार्थी के खेत को बिपक्षी जोतने नहीं दे रहे हैं।
कंधीलाल निवासी लुहरगांव कालपी ने शिकायती पत्र सौंपते हुए अवगत कराया कि प्रार्थी की जमीन मे नाजायज कब्जा कर रहे है जबकि हदबंदी का मुकदमा चल रहा है कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह तथा
अतिरिक्त निरीक्षक मुहम्मद अशरफ ने बताया कि समाधान दिवस में मामले 11 प्रस्तुत किए गए हैं जिनमें 3 को मौके पर निस्तारित कर दिया गया है शेष
मामलों को निपटाने के लिए पुलिस तथा राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है इस मौके पर अतिरिक्त इस्पेक्टर मुहम्मद अशरफ, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सत्यपाल सिंह, दरोगा अमर सिंह, चेतराम बुंदेला, राजस्व निरीक्षक मनोज श्रीवास्तव, लेखपाल पीएलबी बृजेश कुमार सिंह, , संजय सिंह, राजेश कुमार, रश्मि गौतम, विद्या सागर, विभा देवी, जयवीर सिंह सदर लेखपाल समेत जिम्मेदार कर्मचारी मौजूद रहे
What's Your Reaction?