दवंगो के हौसले बुलंद, पुलिस के सामने की दलित की मारपीट

जिला संवाददाता के 0 के श्रीवास्तव जालौर
रामपुरा (जालौन) रामपुरा थाना क्षेत्र के अंर्तगत पड़ने वाले ग्राम टीहर निवासी शैलेन्द्र पुत्र मेवालाल ने अपने परिवार एवं गांव के लोगों राहुल, सुनील, विकास कुमार, अनिल सिंह, अंकित, जबर सिंह, वीरेन्द्र, राजा, श्रीपाल, गोविंद, प्रांशु, विक्रम, राकेश, माया, सुनीता, किरन, राजा भैया के साथ मिलकर आज बुधवार को एसपी को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि रामपुरा थाने के अन्दर अज्ञात लोगों द्वारा जाति सूचित शब्दों का प्रयोग करके प्रार्थी के साथ मारपीट करने और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने बताया कि 23 जनवरी 2024 को प्रार्थी के द्वारा एक वीडियों सोशल मीडिया पर डाला गया था। जिसके सम्बन्ध में प्रार्थी को थाना रामपुरा की पुलिस घर के अन्दर से उठाकर थाने ले गयी थी। थाने में कुछ अज्ञात लोग आये और पुलिस वालों से बोलकर मुझे पुराने थाने के पीछे ले गये और वहाँ पर मेरे साथ मारपीट की तथा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर धमकी दी कि तेरी इतनी हिम्मत जो वीडियों डालता है मैंने कहा मुझसे गलती हो गयी है अब दोबारा नही होगी हम गलती मनाते रहे और वो लोग पुलिस वालों के सामने प्रार्थी को मारते पीटते रहे उक्त लोगों ने पुलिस वालों के सामने प्रार्थी के साथ उठक-बैठक करवाई और वीडियों बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया इसका हमने और हमारे लोगों ने विरोध किया तो वह लोग कहने लगे कि हम थाने के अन्दर यह सब कर सकते है आगे तुम लोग समझदार हो इस बात को लेकर मेरे लोग थाने गये तो एसएचओ ने कार्यवाही करने से मना कर दिया और एसएचओ रामपुरा द्वारा मेरा फोन छीन लिया।जो मोबाइल सैमसंग गैलक्सी ए-04एस नीले रंग का है।पीड़ित ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
What's Your Reaction?






