थाना कोटरा मे गणतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर ध्वजारोहण एवं शपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन
व्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
एट जालौन आज दिनांक 26 जनवरी को गणतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर थाना कोटरा में ध्वजारोहण एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें थाना परिवार के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे बताते चलें थाना प्रभारी निरीक्षक रणविजय सिंह के नेतृत्व में थाना कोतवाली कोटरा में ध्वजारोहण के उपरांत ध्वज को सलामी दी गई इस कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक रणविजय सिंह ने महापुरुषों एवं वीर सपूत क्रांतिकारी विभूतियां की प्रतिमाओं पर श्रद्धा सुमन माल्या अर्पण करते हुए राष्ट्रीय ध्वज को नवन किया थाना प्रभारी निरीक्षक रणविजय सिंह ने कहा कि यह वह दिन है जब हमारे देश का संविधान लागू हुआ था उन्होंने शपथ के दौरान कहा हम भारत के लोग भारत को एक संपूर्ण प्रभु तत्व संपन्न समाजवादी पंथ निरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक आर्थिक राजनीतिक न्याय विचार अभिव्यक्त विश्वास धर्म और उपासना की स्वतंत्रता प्रतिष्ठा और अफसर की क्षमता प्राप्त करने के लिए तथा उन सवमे व्यक्त की गरिमाऔर अखंडता एकता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृण संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज एकदद द्वारा इस संविधान को अंगीकृत अधिनियमित और आत्म समर्पित करते हैं इसी प्रतिज्ञा के साथ 75 वा गणतंत्रता दिवस समस्त थाना परिवार के साथ हर्षोल्लाह से मनाया गया
What's Your Reaction?