स्थानांतरित हुये थाना प्रभारी कृष्णपाल सरोज को दीगई भावभीनी विदाई
ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
एट जालौन रविवार को स्थानान्तरित हुये कोतवाली अध्यक्ष एट कृष्ण पाल सरोज की विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें उनके कार्यकाल की पुलिस परिवार व लोगो ने सराहना की। विदित हो कि शनिवार देर रात्रि पुलिस अधीक्षक डाक्टर ईराज राजा ने थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है जिसमें कोतवाली में पदस्थ निरीक्षक कृष्ण पाल सरोज को उरई पी आर ओ प्रभार दिया गया है और इसी के चलते रविबार को थाना परिसर में उनकी विदाई का समारोह आयोजित किया गया बताते चलें थाना कोतवाली अध्यक्ष कृष्ण पाल सरोज 2015 एवं 16 बैच पहली पोस्टिंग प्रशिक्षण के उपरांत थाना महरौनी मैं सब इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्ति 1 वर्ष तक कार्यरत रहे इसके पश्चात महरौली थाने के अंतर्गत खितवार चौकी इंचार्ज के पद पर लगभग 10 माह इसके बाद थाना कोतवाली ललितपुर में नई बस्ती चौकी प्रभारी करीब 6 माह तक कार्यरत रहे इसके बाद थाना बार की चौकी चिक्लउआ मैं चौकी प्रभारी के पद पर 10 माह कार्यरत रहे इसके पश्चात थाना जखौरा की रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बांसी में 6 माह तक कार्यकाल चला थाना कोतवाली की रिपोर्टिंग पुलिस चौकी राजघाट में एक वर्ष 2 माह कार्यकाल चला इसके पश्चात थाना अध्यक्ष बाल बेहट में थाना प्रभारी का कार्य भर संभाला करीब 10 माह तक फिर जालौन जिले क़े उरई क़े बाद पोस्टिंग कालपी में चार माह तक रहे सब इंस्पेक्टर कालपी के बाद चौकी प्रभारी काशीराम कॉलोनी उरई में लगभग दो माह तक कार्यरत रहे इसके बाद मनीय पुलिस अधीक्षक जालौन क़े पी आर ओ पद पऱ एक माह रहे इसके उपरांत थाना अध्यक्ष क़े पद पऱ कोटरा में 1 वर्ष 3 माह कार्यरत रहे इसके बाद सिरसा कलार में थाना अध्यक्ष दो माह रहे इसके उपरांत कोतवाली एट में 3 माह कार्यरत रहे अब फिर से मनीय पुलिस अधीक्षक क़े पी आर ओ क़े लिए स्थानांतरण हुए बताते चलें इनका कार्यकाल निर्विरोध रहा इस मौके पर उपनिरीक्षक प्रेमचंंद्र सिंह चौहान ने कहा कि थाना अध्यक्ष न्याय के सिद्धांत पर बराबर डटे रहे और उनके कार्यशाली को बेहद सराहनीय बताया उपनिरीक्षक सुरेश चंद्र ने कहा नौकरी में स्थानांतरण एक प्रक्रिया है इस प्रक्रिया के तहत कहीं भी कार्यरत रहकर कार्य करना होता है पर जहां हम कार्य करते हैं सभी अपने बन जाते हैं तो बिछड़ने का कष्ट होता ही है इस मौके पर स्थानांतरण हुए थाना अध्यक्ष कृष्णपाल सरोज जी एवं उपनिरीक्षा प्रमोद कुमार जी एवं उपनिरीक्षक प्रेमचंद सिंह चौहान व उप निरीक्षक सुरेश चंद्र एवं उप निरीक्षक रामनिवास जी हेड कांस्टेबल अमित कुमार व हेड कांस्टेबल दिनेश पांडे कांस्टेबल धर्मपाल कांस्टेबल हरिओम शिव विजय मुंशी हरवीर कांस्टेबल हितेंद्र कुमार दीवान बृजेंद्र कुमार कांस्टेबल जितेंद्र सिंह महिला आरक्षी बबली चौहान कंप्यूटर ऑपरेटर दीपिका सहित थाना क्षेत्रीय वरिष्ठ एवं गढ़मान व्यक्ति व पत्रकार मौजूद रहे
What's Your Reaction?