पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर धर्मस्थलों तथासड़कों के विकास के लिए सौंपा पत्र

Feb 3, 2024 - 18:16
 0  194
पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर धर्मस्थलों तथासड़कों के विकास के लिए सौंपा पत्र

अमित गुप्ता

कालपी जालौन

कालपी(जालौन)  ऐतिहासिक नागरिक कालपी क्षेत्र के पौराणिक धर्मस्थलों तथा ग्रामीण अंचलों की सड़कों के विकास के लिए पूर्व विधायक छोटे सिंह चौहान ने पहल तेज कर दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अलग-अलग 4 धर्मस्थलों के विकास तथा 15 ग्रामीण सड़कों के विकास करने के लिए मांग पत्र सौंपा।

लखनऊ प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूर्व विधायक छोटे सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री कार्यालय में मुलाकात कर मांग पत्र सौपते हुए अवगत कराया कि कालपी विधानसभा क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ क्षेत्र है। ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन में बरसात के मौसम में मुसीबत का सामना करना पड़ता है। उन्होंने मांग करते हुए अवगत कराया की महेवा ब्लाक के 6 मार्गो कोडाकिराही मार्ग, पिपरौंधा से हथनोरा मार्ग, नसीरपुर से अटरिया मार्ग, मंगरौल से नया पुरवा, मैनूपुर से नया पुरवा तथा पडरी से उरकराकला तक सड़कों के जोड़ने की मांग की है। इसके साथ ही कुठौंद ब्लॉक में दानी बाबा के स्थान तक, जालौन ब्लॉक में गढ़गुवा से हथनौरा बुजुर्ग तक कदौरा ब्लाक में गोहाना से जमरेही मरगाया से रामदास का डेरा, जकसिया से शारदा नगर, कान्हाखेड़ा से चंदरसी तक सड़कों के कार्य करने का अनुरोध किया है। इसी के साथ ही पूर्व विधायक ने कालपी के प्राचीन मंदिरों के सौंदर्यी करण के लिए भी आग्रह किया है। जिसमें ऋषि पराशर मंदिर, मदरा लालपुर सूर्य मंदिर, वेदव्यास मंदिर, काल भैरव मंदिर के अलावा कई प्राचीन मंदिरों के सौंदरीकरण के लिए मांग की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा आश्वासन दिया है कि विकास कार्यों के प्राथमिकता प्रदान की जायेगी।

फोटो - मुख्यमंत्री से मुलाकात करते पूर्व विधायक छोटे सिंह चौहान

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow