मौसम ने बदला मिजाज ओलाबृष्टि से खडी फसले हुई तवाह
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी (जालौन) आखिर किसानो का भाग्य दगा दे ही गया । 27 फरवरी दिन मंगलवार को महेवा ब्लाक के कई गाँवो में हुई ओलाबृष्टि वह तेज बारिश से तैयार खडी फसले तवाह हो गई है। इससे पहले भी क्षेत्र में ओलावृष्टि से फसलो को भारी नुकसान हुआ था
किसानो की किस्मत शायद ठीक नहीं है तभी तो पिछले कई वर्षो से मौसम का मिजाज किसान का साथ साथ नही दे रहा है। कभी सूखा तो कभी ओलावृष्टि से किसानो की फसले बर्बाद होती रहती है तो कभी रही सही कसर वे मौसम बरसात पूरी कर देती है। परंतु इस बार तो अतिवृष्टि ने किसानो के भाग्य को धोखा ही दे दिया है। इस समय किसानो के खेतो में फसले पककर तैयार खडी है लेकिन जिले में बदलता मानसून उन्हें किसानो की दहलीज तक नहीं पहुँचने दे रहा है की गत 20 फरवरी को अचानक आसमान में आये बादलो ने क्षेत्र के कई गाँवो में तवाही मचाई थी जिसमे हुई फसलो की क्षति का आंकलन अभी पूरा भी नहीं हो पाया था और अब 27 फरवरी दिन मंगलवार सुबह अचानक तहसील क्षेत्र के महेवा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम मँगरौल, देवकली , मैनूपुर महेवा' सोहरापुर, बैरई आदि गाँवो में वेमौसम बरसात से किसानो की फसलो को भारी नुकसान हुआ है। किसानों के खेतो मे तैयार खडी गेहूं लाही, मटर, चना आदि की फसलो को भारी नुकसान हुआ है। उप जिलाधिकारी व तहसीलदार के अनुसार क्षेत्र के सभी लेखपालो को सर्वे के साथ वेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से फसलो को हुई क्षति का भी आँकलन करने के निर्देश दिए हैं। वही फसल बीमा कम्पनी एस बी आई फस़ल बीमा कम्पनी के कालपी तहसील प्रभारी लवकुमार के अनुसार जिन क्षेत्रो में वेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से क्षति हुई है उस क्षेत्र के बीमा कराने वाले किसानों की बीमित फसलो का सर्वे कराया जा रहा है।
What's Your Reaction?