आयुष्मान भव मेले में 108 रोगियों का उपचार तथा 31 की हुई जांच

Dec 3, 2023 - 18:06
 0  35
आयुष्मान भव मेले में 108 रोगियों का उपचार तथा 31 की हुई जांच

संवाददाता

अमित गुप्ता

कालपी(जालौन) रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में चिकित्साधिकारियों की मौजूदगी में आयुष्मान भव मेले का आयोजन किया गया। इस मौके पर चिकित्सकों डॉ. शेख शहरयार तथा डॉ. गोपाल जी द्विवेदी के द्वारा 108 मरीजों का सफलतापूर्वक उपचार किया गया।

सीएचसी परिसर में आयोजित साप्ताहिक मेले में आए मरीजों को जागरुक करते हुए डॉ. शेख शहरयार ने कहा कि बदलते मौसम में सभी लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि ठंड के मौसम में गर्म कपड़े पहने तथा किसी प्रकार की बीमारी होने पर चिकित्सकों की सलाह पर इलाज करायें। चिकित्साधिकारी डॉ गोपाल जी द्विवेदी ने बताया कि उच्चधिकारियों के निर्देश पर प्रत्येक रविवार को मेले का आयोजन किया जाता है। मेले में सभी प्रकार की चिकित्सकीय सुविधा लोगों को उपलब्ध कराई जाती है। मेले में मरीजों के हीमोग्लोबिन, शुगर, बीपी आदि के 31 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए गये। इस मौके पर रामजीवन गुप्ता, कुलदीप सचान, जितेंद्र सोनी, अशोक कुमार, ममता, किरण राठौर, आरफीन आदि कर्मचारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

 फोटो - मेले में मरीजों का इलाज करते डॉक्टर गोपाल जी द्विवेदी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow