संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की हुई मौत

जिला संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन
उरई (जालौन) ग्राम बघावाली मैं नव विवाहित दीक्षा पत्नी केशव उम्र 18 वर्ष की अज्ञात कारणों वस मृत्यु हो गई जबकि उसकी शादी के कुछ महीने भी नहीं बीते थे ससुराल जनो ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शव को यमुना में फेंक दिया और घरों में ताला डाल कर गांव से फरार हो गये जबकि मायके पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया कि कि मेरी लड़की की हत्या कर उसे जमुना नदी में फेंका गया है घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जॉच पड़ताल शुरू कर दी है और गोताखोरों की मदत से पुलिस ने शव को किया बरामद किया है
लड़की के कमरे से सुसाइड नोट भी मिला सूचना पाकर देर रात ही घटना स्थल पर जालौन सीओ राम सिंह पहुंचे थे और पुलिस ने पति और परिजनों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है और लड़की के मायके पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की है
What's Your Reaction?






