हर बूथ पर बसपा को जिताना है- बृजेश जाटव

Feb 12, 2024 - 18:53
 0  79
हर बूथ पर बसपा को जिताना है- बृजेश जाटव

अमित गुप्ता

कदौरा जालौन

कदौरा (जालौन) बसपा की बैठक मे संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया अतरसिंह पाल बहुजन समाज पार्टी कि राष्ट्रीय अध्यक्ष बहिन कु मायावती जी के आदेशानुसार कालपी विधानसभा क्षेत्र के सैक्टर कुराहना ओर बारा सैक्टर कि बैठक ग्राम पंचायत सुराहती में केडर बैठक आहूत की गई बैठक मे कि अध्यक्षता अनिल कुमार पूर्व प्रधान ने की बैठक में मुख्य अतिथि ब्रजेश जाटव झांसी मण्डल सैक्टर प्रभारी ने बताया कि बाबा साहेब डा भीम राव अम्बेडकर ने बहुत ही कठिन समय में हम आपको को बोट डालने का अधिकार दिया है इसी बोट से हम एमपी एमएलए तक को बनाते है हमें किसी के बहकावे न आकर आने वाले 2023 के चुनाव में हाथी वाला बटन दबाकर बहिन कु मायावती जी के हाथो को मजबूत करना है।

 विधान सभा प्रभारी अतर सिंह पाल जिला पंचायत सदस्य अकबरपुर इटौरा ने कहा बाबा साहेब ने कहा कि पहले शिक्षित बनो संगठित रहो और फिर संघर्ष करो हमे बहुत सूझ बूझ के साथ बहुजन समाज पार्टी कि नीतियों को घर तक पहुंचाना है बहिन जी को पीएम बनाने को लेकर हम सब को गिले शिकवे को भुला कर बहुजन समाज पार्टी को मजबूत करने का कार्य करना है। विधान सभा अध्यक्ष राजेश गौतम,देशराज, होरी लाल अहिरवार ने कहा कि छेत्र सामाजिक भाईचारा बना कर बहिन कु मायावती जी कि चार वार कि सरकार नीतियों को घर घर पहुंचने का कार्य सभी सम्मानित कार्यकर्ता करे 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव में मे बहिन कु मायावती जी को पीएम बनाना है, बीएसपी कि चार बार कि सरकार मे शिक्षा, स्वास्थ, महामाया योजन कांशीराम शहरी विकास योजना के अन्तर्गत आवास योजना अंबेडकर समग्रा योजना के द्वारा पक्की मजबूत सड़के अनेकानेक योजनो से गांव और शहरो का विकास कराने का कार्य किया है। इस मौके पर प्रमुख रूप से कालपी विधानसभा अध्यक्ष राजेश गौतम, देशराज अहिरवार जोल्हुपुर, होरी लाल अध्यापक आटा, अनिल कुमार पूर्व प्रधान, सेक्टर अध्यक्ष दिलीप कुमार कुराहना, बारा सैक्टर अध्यक्ष रविन्द्र अहिरवार, राजेश अहिरवार सैक्टर सचिव, राजेश सुरहती, रामकिशोर, तुलसीराम, रविंद्र, शिवराम, हंसराज, देवेन्द्र कुमार गौतम इटौरा, विनोद कुमार,नरपाल सिंह, अमर सिंह कठेरिया, दिनेश कुमार, मलखान सिंह, फुलसिंह, राजेन्द्र प्रसाद, छोटू, विजय कुमार, भानू सिंह, विनोद कुमार, रामबाबू चौधरीय, अमर सिंह, हरनारायण जशराम पाल, ज्ञान सिंह, रामप्रकश दाऊ कल्लू, शिशुपाल, अभिषेक कुमार, कुलदीप सिंह, अखिलेश कुमार, राहुल कुमार,सहित सेक्टर बूथ के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow