पूर्वदशम छात्रवृत्ति के लिए आवेदन भरे जा सकेंगे 14 जनवरी तक
जिला संवाददाता कृष्णकांत ( के 0 के ) श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन समाज कल्याण अधिकारी प्रवीन सिंह ने बताया कि अनुसूचित जाति/ जनजाति, सामान्य/ पिछड़ा वर्ग और अस्वच्छ पेशे से जुड़े परिवारों के छात्रों को मिलेगा लाभ।
समपूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा 9 व 10) के लाभ से कोई भी पात्र वंचित न रहें, इसके लिए समाज कल्याण विभाग ने छात्रों को आवेदन के लिए 7 दिन का और मौका दिया है। विभाग ने चौथी बार पोर्टल खोलकर छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 2 जनवरी से बढ़ाकर 14 जनवरी 2024 कर दी है। इसके लिए 8 जनवरी को दोबारा पोर्टल खोला जाएगा। बता दें कि पूर्वदशम छात्रवृत्ति में कक्षा 9 व 10 के अनुसूचित जाति के छात्रों को रुपए 3500/- छात्रवृत्ति दी जाएगी। किसी भी आय सीमा के स्वच्छकारों, विशेष सफाई कार्य से जुड़े परिवारों के बच्चों को भी छात्रवृत्ति का प्रावधान किया गया है। वहीं दशमोत्तर कक्षाओं में पढ़ रहे सामान्य वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग/ अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र 10 जनवरी तक एवं अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के छात्र 31 मार्च 2024 तक आवेदन कर सकेंगे।
What's Your Reaction?