दबंग नहीं गढ़ने दें रहे विधुत पोल, उपजिलाधिकारी से की फरियाद

Jan 8, 2025 - 08:06
 0  95
दबंग नहीं गढ़ने दें रहे विधुत पोल, उपजिलाधिकारी से की फरियाद

कोंच (जालौन) -नगर के मोहल्ला जयप्रकाश नगर निबासी रामचन्द्र नन्हेराजा रामस्वरूप शिवम राजेश आकाश ऋषि यादव आदि एसडीएम ज्योति सिंह के समक्ष पहुँचे और ज्ञापन सौंपते हुए उन्हें अबगत कराया कि मोहल्ले के ही रहने बाले मृतक हो चुके मुलू वर्मा से 35 वर्ष पूर्व बाशिंदों ने उनकी भूमि में प्लाट खरीदकर मकान बनाया था लेकिन अब उनके पुत्र अरूण व राहुल अपनी जमीन बताते हुए धमका रहे है उनके क्षेत्र में अभी तक विधुत पोल नही लगे हुए थे जब विधुत पोल लग रहा था तो उक्त आरोपित वहां आ गए और अपनी भूमि बताते हुए पोल नही लगने दिया और गाली गलौच करते हुए एससी एसटी एक्ट के मुकदमे में जबरन फसाने की धमकी दे रहे है एसडीएम ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए सम्बंधित विभाग को लिखा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow