वायरल वीडियो पर जांच करने पहुंची गठित टीम
कोंच(जालौन) कुछ दिनों पूर्व सोशल मीडिया पर एक झोला छाप डॉक्टर का मरीज को जमीन पर लिटाकर उसका ब्लड प्रेशर नापते और इलाज करते वीडियो वायरल हुआ था जिस पर संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एन डी शर्मा ने जांच टीम गठित करने की बात कही थी और जांच उपरांत सम्बंधित व्यक्ति के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही भी अमल में लायी जाने की बात कही थी इसी को लेकर गठित जांच टीम में ए सी एम ओ अरविंद भूषण व एच डी चौधरी दिन शुक्रवार को वायरल बीडियो की जांच करने आये और जांच व पूंछ तांछ के बाद वापिस चले गए अब देखना होगा कि जांच अधिकारियों द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को क्या रिपोर्ट सौंपी जाती है जबकि लोगों में सुगबुगाहट है कि जांच टीम को झोलाछाप डॉक्टर ने नायाब तरीकों से संतुष्ट कर लिया है और अपने चहेतों द्वारा बयान भी दिलवा दिए हैं अब यह तो समय ही बताएगा कि झोला छाप डॉक्टर जांच टीम पर भारी पड़ता है या फिर वायरल वीडियो चिल्ला चिल्लाकर अपनी कहानी जांच टीम को सुनाता है।
What's Your Reaction?