केन्द्रीय राज्यमंत्री अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का हुआ आयोजन

Feb 16, 2024 - 18:37
 0  75
केन्द्रीय राज्यमंत्री अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की  बैठक का हुआ आयोजन

अमित गुप्ता

उरई जालौन

उरई (जालौन) सांसद/राज्यमंत्री लघु,सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार भानु प्रताप सिंह वर्मा की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में आयोजित की गई। पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गई। उन्होंने ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, स्वच्छ भारत मिशन, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, आयुष्मान कार्ड, आदि योजनाओं की गहन समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए, विभिन्न विभागों की गहन समीक्षा करने के पश्चात उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों योजनाओं को निर्धारित समय पर गुणवत्तापूर्ण कराया जाए जो धरातल पर दिखाई दें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभाग द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि विभाग कार्य योजना बनाते समय क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से उनके सुझाव व प्रस्ताव अवश्य सम्मिलित करें। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के आपसी समन्वय से ही विकास परियोजनाओं एवं जनहितकारी योजनाओं का धरातल पर सफल संचालन संभव है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी सरकार की मंशा के अनुरूप स्थानीय जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करते हुए क्रियान्वयन सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य करें साथ ही सभी जनप्रतिनिधियों को सरकारी कार्यों की समय से जानकारी उपलब्ध कराई जाए। 

बैठक में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी, जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद सिंह चौहान, रामपुरा ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह व अन्य जनप्रतिनिधियों ने आमजन से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को अध्यक्ष की समक्ष प्रस्तुत किया। जिस पर अध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर बैठे पात्र व्यक्तियों को दिलाना सुनिश्चित किया जाए। विकास करना हम सब की प्राथमिकता है और इसमें सभी की भागीदारी होनी चाहिए। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी जनप्रतिनिधियों के सुझाव को गंभीरता से लें ताकि विकास कार्यों में तेजी लाई जा सके। सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का सत्यापन कर छूटे हुए पात्रों को चिन्हित किया जाए जिससे उन्हें भी योजनाओं से आच्छादित किया जा सके। 

मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय ने बैठक में सभी जनप्रतिनिधिगणों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आश्वस्त किया कि माननीय जनप्रतिनिधिगणों द्वारा बैठक में दिए गए निर्देशों व सुझाव का अनुपालन करते हुए संबंधित अधिकारियों से समय से व गुणवत्तापूर्ण कार्य कराया जाएगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र देव शर्मा, परियोजना निदेशक शिवाकांत द्विवेदी व जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow