बी0सी0एच0 मिशन स्कूल में मना प्रभु ईसा मसीह का जन्मदिवस

के 0 के श्रीवास्तव ब्यूरो जालौन
उरई ,जालौन। ईशा मसीह का जन्मदिन सादगी के साथ बी०सी०एच०स्कूल, उरई के सभागार में मनाया गया। उपस्थित लोगों को ईशा मसीह का संदेश देते हुए। बी०सी०एच० मिशन स्कूल की प्रबन्धिका किरन के० मसीह ने कहा कि ईसा का मूल संदेश प्रेम का संदेश था। ईसा ने अपने शिष्यों को जो महान संदेश दिया उसको दो आज्ञाओं में समेट सकते हैं। परमात्मा को पूर्ण हृदय से पूर्ण आत्मा से और पूरे मन से प्रेम करें। ईशा मसीह का जन्म पवित्र आत्मा के द्वारा परमेश्वर की कृपा से हुआ था। प्रभु की आत्मा से जीवित प्राणी थे उन्होंने बताया कि दूसरों के पाप अपने सिर पर लेकर उन पापियों के पापों को क्षमा करवाया ताकि सब लोगों में प्रेम का संदेश फैले, जिस तरह ईशा ने दूसरे के पापों को अपने सिर लेकर क्षमा किया था उसी प्रकार दूसरों को प्रेम कर उनके पापों को हमको भी क्षमा करना चाहिए। अगर हमको कोई बुरा कहता है तो उसका जबाव हमें प्रेम से देना चाहिए। संसार में रहकर उन्होंने दीन दुखियों की सहायता की और उन्हीं के आर्शीवाद से हम सब सुखी हैं। उन्होंने देश वासियों से अमन चैन से रहने की प्रार्थना की।
बी०सी०एच० मिशन स्कूल के अध्यक्ष आई०टी० मसीह ने कहा कि आज हम सबको ईशा मसीह के बताये रास्ते पर चलना चाहिए उन्होंने स्कूली स्टॉफ को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सबको प्यार सें रहना चाहिए और ईशा का संदेश कि दूसरों की बुराई न करें, यदि प्रेम नहीं है तो अभी हम प्रभु से काफी दूर हैं। बुराई से बचें जिस तरह से उन्होंने दूसरों को पापों से छुटकारा दिलवाने के लिए खुद सूली को उन्होंने गले लगाया था उनकी प्रेरणा से हमको सीख लेना चाहिए। उपस्थित प्रमुख लोगों में मेविल मसीह, अरूण द्विवेदी, नफीस आलम, मैराज सिद्दीकी 'एडवोकेट', श्रीमती सिरिन, रोजलाईन, शालिनी जेकब, बीनूमल, शोभा, बेवी, रश्मिी, लाल सिंह, रितेश, सुनीता, विनीता जोसफ, डेन्जान एन्थॉनी, रीता जोसफ, एड० गोविन्द सिंह आदि लोग उपस्थित थे।
What's Your Reaction?






