लावारिस लाश मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा, कैसे होगा खुलासा

Feb 16, 2024 - 18:40
 0  201
लावारिस लाश मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा, कैसे होगा खुलासा

अमित गुप्ता

कदौरा जालौन

कदौरा/जालौन बेतवा नदी के इर्द गिर्द गांव जंगलों में एक के बाद एक अज्ञात लाशों का मिलना पुलिस के लिए कोई चुनौती से काम नहीं है जिसके क्रम में इसी माह की पहली तारीख को खेत नाले के पास एक युवती की रक्त रंजिश लाश मिली थी जिसमें अभी तक कोई शिनाख्त नहीं हो सकी। भाई कुल्हारी आदि से चोट के निशान देही को लेकर पुलिस द्वारा ज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लेकिन पहले जिसकी हत्या हुई है उसी की समाप्त हो जाए तो कातिल की जानकारी तहकीकात से तो हो ही जाएगी। गौर तलब हो कि थाना कदौरा क्षेत्र के ग्राम हिमन पूरा मौजे पर एक खेत के समीप बने नाले के पास 22 वर्षीय युवती की लाश मिली थी। ग्रामीणों के मुताबिक युवती के सर वा गले में कुल्हाड़ी जैसे हथियार से बार किए जाने के निशान थे। शव के आस पास युवती के जूते दुपट्टा अलग-अलग पड़ा पाया गया था ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस द्वारा शव को पीएम के लिए भेज दिया था। लेकिन युवती की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी। वहीं पुलिस द्वारा पीएम रिपोर्ट के मुताबिक खेत मालिक की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आपको बता दें की कदौरा सीमा में बेतवा नदी के किनारे आधा दर्जन से अधिक गांव के खेत व जंगल एरिया में अज्ञात महिला पुरुषों की लाशों के लिए मिलने का सिलसिला काफी पुराना है। और अधिकांश शवो की शिनाख्त तक नहीं हो पाती । कुछ महापर्व इस क्षेत्र खेत के समीप एक युवक मिला था जिनकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी जिसके भी चोट के निशान थे उसके अलावा भेड़ी के जंगल में कंकाल मिला था और पहले भी संतोखी कुएं में बंधी हुई महिला की लाश मिली थी जिसका आज तक ना ही शिनाख्त हो सकी। और ना ही कोई खुलासा। विचारणीय बात यह है कि उक्त नदी से जुड़ा हमीरपुर जनपद का जलालपुर व अन्य गांव क्षेत्र हो सकता है कोई दूर से हत्या कर क्षेत्र के सुनसान लाखों में लाश फेंक दी जाती हो और प्रयास के बाद भी खुलासा नहीं हो पता

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow