छापा मारकर दो प्रतिष्ठानों में भरे गए खाद्य पदार्थों के सैंम्पुल

Oct 10, 2024 - 18:57
 0  105
छापा मारकर दो प्रतिष्ठानों में भरे गए खाद्य पदार्थों के सैंम्पुल

अमित गुप्ता 

कालपी(जालौन)

कालपी /जालौन आगामी विभिन्न दशहरा तथा दीपावली पर्वो को दृष्टिगत रखकर गुरुवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी कंहैयालाल की टीम के द्वारा खाद्य पदार्थ की दुकानों तथा प्रतिष्ठानो से खाद्य पदार्थों की चेकिंग की गई । तथा दो अलग-अलग स्थानों में खाध पदार्थों के सैंम्पुल भर कर परीक्षण करने के लिए भेज दिया गया।

जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देश पर कालपी तहसील के खाद्य सुरक्षा अधिकारी कन्हैया लाल की टीम ने बबीना में औचक निरीक्षण करके अभिषेक मिठाई की दुकान से गुझिया का सैंम्पुल भरा जबकि कस्बा आटा में साबूदाना के सैम्पुल भरने की कार्यवाही की गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी के मुताबिक टरननगंज बाजार कालपी , आटा तथा बबीना में कई प्रतिष्ठानों में चैंकिंग कर के दुकानदारों को निर्देश देते हुए कहा की प्रतिष्ठानों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। गंदगी या अखाद्य पदार्थों का अपमिश्रण ना करें। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कहा जिन लोगों के सैम्पुल भरने की कार्यवाही की गई है उन सामाग्रियों के परीक्षण रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मिलावट पाए जाने पर दोषी दुकानदार के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। चेकिंग की खबर सुनकर कई दुकानदार अपने-अपने शटर गिराकर रफूचक्कर हो गए। टीम के जाने के बाद दुकानदार अपने-अपने प्रतिष्ठान खोलकर बैठ गए।

फोटो - दुकानों की चैकिंग करने में जुटे खाध से सुरक्षा अधिकारी कंहैयालाल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow