जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड व विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

Feb 17, 2024 - 08:29
 0  36
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड व विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

 जिला संवाददाता कृष्णकांत (के 0के )श्रीवास्तव जालौन 

उरई (जालौन) जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कल देर शाम सीएम डैशबोर्ड व विकास कार्यों की समीक्षा बैठक विकास भवन की रानी लक्ष्मीबाई सभागार में कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शी व बेहतर ढंग से किया जाए। उन्होंने सीएम डैशबोर्ड पर प्रगति खराब होने पर संबंधित अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अपनी प्रगति में अपेक्षित सुधार लाएं, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि निर्माणाधीन कार्यों को ससमय गुणवत्तापूर्ण परियोजनाओं को पूर्ण करें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाए। उन्होंने सीएम डैशबोर्ड के अंतर्गत विभिन्न विभागों यथा ऊर्जा विभाग, उद्यान विभाग, कृषि विभाग, ग्राम विकास विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, दुग्ध विकास विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, जिला पूर्ति विभाग, पंचायती राज विभाग, प्राथमिक शिक्षा विभाग, पशुधन विभाग, मत्स्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग, विधुत विभाग, कौशल विकास, श्रम एवं सेवायोजन विभाग व समाज कल्याण विभाग सहित आदि विभागों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी विभाग लक्ष्य में पीछे न रहे और अपने दायित्व को ईमानदारी के साथ करते रहें तथा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पारदर्शिता के साथ पहुंचाएं।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र देव शर्मा, परियोजना निदेशक शिवाकांत द्विवेदी आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow