हत्या के प्रयास मामले में नदीगांव पुलिस ने ताजुद्दीन के घर की कुर्की
ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
कोंच (जालौन) सर्किल के थाना नदीगांव कस्बे के मोहल्ला शीशगर के रहने वाले फरार शातिर अपराधी ताजुद्दीन उर्फ पिंकू पुत्र हजरत अली के घर की कुर्की की कार्रवाई गुरुवार को थाना पुलिस ने की है। हत्या के प्रयास के एक सात साल पुराने मामले में कोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई की गई जिसमें करीब डेढ हजार रुपए कीमत के 44 अदद सामान पुलिस ने जब्त किए हैं।
नदीगांव थाना व कस्बा के मोहल्ला शीशगर का रहने वाले शातिर अपराधी ताजुद्दीन उर्फ पिंकू के खिलाफ वर्ष 2017 में नदीगांव थाने में हत्या के प्रयास का एक मामला दर्ज किया गया था। यह मामला अपर सत्र न्यायाधीश (रेप अलांग विद पॉक्सो) के न्यायालय में विचाराधीन है। फरार हालत में होने के चलते कोर्ट ने उसके विरुद्ध 31 जनवरी 2024 को गैरजमानती वारंट जारी करने के साथ 83 सीआरपीसी की कार्रवाई करने के आदेश निर्गत किए थे जिनके अनुपालन में गुरुवार की सुबह उसके घर पहुंची पुलिस ने देखा कि घर पर ताला लगा हुआ है। पुलिस ने दो गवाहों के सामने ताला तोड़ कर घर में रखे सामान की कुर्की कर उसे जब्त कर लिया। थाना पुलिस की बनाई फर्द के मुताबिक तकरीबन डेढ़ हजार रुपए कीमत के 44 सामान जब्त किए गए हैं। थाना प्रभारी रामसिंह ने बताया कि ताजुद्दीन टॉप टेन अपराधियों की फेहरिस्त में है और लंबे समय से फरार चल रहा है
What's Your Reaction?