शराबी चालक ने मोटर साइकिल में टक्कर मारकर किया घायल

कोंच(जालौन) एक तो खूनी सड़क और उस पर शराब का नशा घटना घटित होना तो लाजमी है
मामला मनोहरी और पन्यारा के बीच का है जहाँ पर मुहल्ला जवाहर नगर निवासी आशिफ मंसूरी पुत्र शमीम मंसूरी को उरई की ओर से आ रही तेज रफ्तार मोटर साइकिल बजाज सी टी 100 यू पी 92 ए सी 7264 का चालक शराब के नशे में चलाता हुआ आया और आशिफ की मोटर साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी जिससे आशिफ सड़क पर गिरकर घायल हो गया और उसकी मोटर साइकिल भी टूट गयी वहां से गुजर रहे राहगीरों ने एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उरई रिफर कर दिया मोटर साइकिल ग्राम सिमिरिया का निवासी बताया जा रहा है जो मौक़े पर मोटर साइकिल छोड़कर पुलिस आने के पहले ही भाग गया
उक्त के सम्बंध में आशिफ में दिन सोमवार को कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्यवाही करते हुए इलाज व मोटर साइकिल के खर्च की मांग की है जिस पर पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए जांच में जुट गई है।
What's Your Reaction?






