अन्ना सांड से परेशान महिला ने उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

कोंच(जालौन): रास्ते में झगड़ रहे अन्ना गौवंशों द्वारा घर के बाहर चबूतरे की बाउंड्री तोड़ डालने से परेशान गृहस्वामिनी ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर नगर पालिका से नयी बाउंड्री बनवाने की मांग की है।
मुहल्ला प्रताप नगर में लवली चौराहा के समीप रहने वाली समाजसेविका डॉ नीता रेजा ने एसडीएम सुशील कुमार सिंह को शिकायती पत्र देकर बताया कि सोमवार की शाम 6 बजे उनके घर के बाहर मुख्य सड़क पर अन्ना गौवंश झगड़ रहे थे। एकाएक अन्ना गौवंश उनके घर के चबूतरे पर चढ़कर लड़ने लगे जिससे चबूतरे पर बनी बाउंड्री क्षतिग्रस्त हो गयी और मौके से गुजर रहे राहगीरों में भगदड़ मच गयी। राहगीरों ने भागकर अन्ना गौवंशों से जैसे तैसे अपनी जान बचाई। डॉ नीता रेजा ने शिकायती पत्र में कहा कि अन्ना गौवंशों के एकत्रीकरण हेतु नगर पालिका द्वारा महंत नगर क्षेत्र में कान्हा गौशाला का संचालन किया जा रहा है, बाबजूद नगर भर में अन्ना गौवंश उत्पाद मचाये हुए हैं जिससे नगर में काफी अव्यवस्था फैल रही है। उन्होंने एसडीएम से नई बाउंड्री का निर्माण कराये जाने के लिए नगर पालिका को आदेशित करने की मांग की है।
What's Your Reaction?






