श्रीकृष्ण राज्याभिषेक, द्वारिका पुरी स्थापना व सुदामा चरित्र का भावुक वर्णन

Sep 14, 2025 - 19:43
 0  31
श्रीकृष्ण राज्याभिषेक, द्वारिका पुरी स्थापना व सुदामा चरित्र का भावुक वर्णन

कदौरा /जालौन नगर क्षेत्र के बेरी रोड स्तिथ हरिओम गेस्ट हाउस में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का रविवार को सातवें अंतिम दिन का आयोजन भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ कथा व्यास राम-श्याम महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण के जीवन के महत्वपूर्ण प्रसंग राज्याभिषेक, द्वारिकापुरी की स्थापना और सुदामा चरित्र का ऐसा जीवंत चित्रण प्रस्तुत किया कि पूरा पंडाल भक्ति और भावनाओं से सराबोर हो उठा

कथा में बताया गया कि अत्याचारियों का नाश कर और धर्म की रक्षा करते हुए श्रीकृष्ण ने यदुवंश के गौरव की पुनर्स्थापना की तथा द्वारिका पुरी को राजसत्ता का केंद्र बनाया। राज्याभिषेक का प्रसंग आते ही पूरा पंडाल “जय द्वारिकाधीश” और कन्हैया लाल की जय” के जयघोष से गूंज उठा। भक्तों ने पुष्पवर्षा कर इस अद्भुत दृश्य को अविस्मरणीय बना दिया।

इसके बाद सुदामा चरित्र का मार्मिक प्रसंग सुनाया गया। जब निर्धन सुदामा अपने मित्र कृष्ण से मिलने द्वारिका पहुंचे, तो भगवान स्वयं महल के द्वार तक दौड़कर उन्हें गले लगाने आए। फटे वस्त्र और अल्प चावलों की पोटली को प्रेमपूर्वक स्वीकार कर कृष्ण ने सुदामा की दरिद्रता हर ली। इस प्रसंग के दौरान अनेक श्रद्धालुओं की आंखें आंसुओं से छलक उठीं और वातावरण करुणा व सच्ची मित्रता की भावना से भर गया

कथा वाचक द्वारा कलमकारों का किया सम्मान

कदौरा/जालौन,श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिवस कथा वाचक राम श्याम जी महाराज द्वारा डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के जिला अध्यक्ष दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ मनोज राजा,अलीम सिद्दीकी,विनय गुप्ता,बसीम भाई,मिथलेश कुमार,प्रदीप महतवानी,भरत दुबे,चांद खान,अभिषेक कुमार,शाशक शुक्ला,राजन सेंगर,अफजाल अहमद,फैसल खान,अमित गुप्ता,आदि को मंच पर सम्मानित किया गया

इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि भागवत कथा केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि जीवन को सच्चाई, मित्रता, त्याग और धर्म के मार्ग पर ले जाने वाली प्रेरणा है। आज के समय में जब स्वार्थ और भेदभाव बढ़ रहा है, तब कृष्ण-सुदामा की मित्रता हम सबके लिए आदर्श है। 

कथा समापन पर आयोजकों ने सात दिनों तक सत्संग और सेवा में जुड़े सभी भक्तों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने जानकारी दी कि सोमवार को नगर में भव्य भंडारे का आयोजन होगा, जिसमें सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद और भोजन वितरित किया जाएगा

इस दौरान,पूर्व भाजपा मंडल उपाध्यक्ष रविकान्त शिवहरे,राहुल सिंह परिहार,कार्यक़म आयोजक महेश गुप्त गुड्डा नरेश,स्वदेश आदि भक्त मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow