अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

Jan 9, 2025 - 19:27
 0  163
अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

अमित गुप्ता 

कदौरा जालौन 

कदौरा/जालौन, नगर क्षेत्र में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने का बड़ा अभियान चलाया गया। नगर पंचायत , पुलिस और प्रशासनिक टीम ने मिलकर यह कार्रवाई की। एसडीएम और अधिशासी अधिकारी की अगुवाई में मुख्य मार्ग से लेकर चतेला रोड ,बस स्टैंड, हरचंदपुर रोड तथा बेरी मार्ग पर अस्थाई व स्थायी अतिक्रमण पर नगर पंचायत का बुलडोजर चलाया गया 

गौरतलब है कि अतिक्रमण नगर में नासूर बनता जा रहा है जिससे बस स्टैंड से लेकर सभी जगह पर जाम की समस्या रहती है सबसे अधिक दिक्कतों का सामना साप्ताहिक बाजार वाले दिन होती है जब बहुत अधिक भीड़भाड़ होती है क्योकि 20 से 25 किलो मीटर तक कोई भी बाजार नही है इसलिए ग्रामीण क्षेत्रो से भी अधिक संख्या में लोग बाजार करने के लिए आते है कदौरा में हर जगह पर अतिक्रमण है आज प्रसाशन ने मुख्यतः बस स्टैंड पर हाइवे किनारे अस्थाई व स्थायी अतिक्रमण पर कार्यवाही करते हुए सड़क किनारे रखी गाड़ियों , गुमटी , दुकानदारो के समान ,मौरम, गिट्टी,ईटा सहित सभी प्रकार के अतिक्रमण को हटवा दिया गया जो लंबे समय से जाम की समस्या का कारण बना हुआ था। आज सुबह से नगर पंचायत का पूरा अमला बुलडोजर सहित तैयार था सुबह ही लोग दहशत में थे कुछ लोगो ने तो अपने आप ही कार्यवाही के पहले ही अपना सामान हटा लिया था लेकिन कुछ ने अपना सामान नही हटाया तो नगर पंचायत ने उसे खाली करवा दिया वही उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि हाइवे किनारे के स्थायी और अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया है आगे भी ऐसी कार्यवाही जारी रहेगी अतिक्रमण करियो को चेतावनी भी दी गई है कि दुबारा अगर इस प्रकार का अतिक्रमण पाया जाता है तो हटवाने की कार्यवाही की बशूली भी उक्त लोगो से की जायेगी वहीँ अधिशाषी अधिकारी राम अचल कुरील का कहना है कि सभी को काफी पहले ही नोटिस दिए गए थे और सभी को एक निश्चित अवधि में सामान हटाने के लिए कहा गया था लेकिन किसी ने उसे गंभीरता से नही लिया आज जहां भी अतिक्रमण था उसे हटाया गया आगे भी ऐसी कार्यवाही की जाएगी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow