धारा 144 सी का उलंघन करने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही

Feb 29, 2024 - 20:09
 0  81
धारा 144 सी का उलंघन करने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही

अमित गुप्ता

कालपी जालौन

कालपी/जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू है, बोर्ड की परीक्षाओं में छात्र-छात्राओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो को दृष्टिगत रखते हुए माननीय सुप्रीम कोर्ट की एडवाइजरी के अनुसार रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक डीजे व लाउडस्पीर पूर्णतया प्रतिबंध है। इसको लेकर मैरिज हॉल और बैंक्वेट हॉल किसी भी आयोजन से जुड़ा हो डीजे व लाउड स्पीकर बजने पर कार्रवाई के निर्देश दिए। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने परीक्षाओं में छात्रों को परेशानी न हो इसके लिए थाना अध्यक्ष, उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारियों को शतप्रतिशत अनुपालन हेतु लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि अपने-अपने थाना क्षेत्र में स्थित मैरिज हाल बैंक्विट हॉल और डीजे संचालकों के साथ वार्ता करना सुनिश्चित करें और रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्र जैसे डीजे आदि का प्रयोग और अन्य किसी प्रयोग का शोर न हो, यह भी सुनिश्चित रहे कि जनपद में धारा 144 सी लागू है। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow