उपजिलाधिकारी को मिला पालिका के अधिशासी अधिकारी का प्रभार

Feb 29, 2024 - 20:12
 0  142
उपजिलाधिकारी को मिला पालिका के अधिशासी अधिकारी का प्रभार

अमित गुप्ता

कालपी जालौन

कालपी(जालौन) विगत एक माह से रिक्त चल रहे नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी के पद के लिए जिला प्रशासन के द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था कर दी गई है। अब प्रभारी अधिशासी अधिकारी का पद उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल को सौपा गया है। इस व्यवस्था से पालिका के शासकीय एवं विकास कार्यों में गतिशीलता आ जाएगी। 

विदित हो कि 30 जनवरी 2024 को नगर पालिका परिषद के तत्कालीन अधिशासी अधिकारी वेद प्रकाश यादव को शासन के द्वारा निलंबन की कार्रवाई करके जिला मुख्यालय में अटैच कर दिया गया था। बीते एक महीने से अधिशासी अधिकारी का पद रिक्त चल रहा था। जिससे वेतन बिल तैयार न होने से कर्मचारियों को तनख्वाह नहीं मिल रही थी और विकास तथा निर्माण कार्यों का भुगतान भी रुका हुआ था। इसी को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल को पालिका के अधिशासी अधिकारी का प्रभारी नियुक्त किया है। अब पालिका के शासकीय कार्यों में तेजी आएगी। वर्तमान समय में उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल शासकीय कार्यों से अवकाश पर है, वह दो मार्च को वापस लौटेंगे। जिसके बाद वह अधिशाषी अधिकारी का पदभार ग्रहण करेंगे। कुछ भी हो पालिका के अधिशासी अधिकारी का पद पर नियुक्ति हो जाने से विकास कार्यो में गतिशीलता आ जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow