नीमा ने लिवर फैटी डिजीज पर एक सेमिनार का किया आयोजन

Mar 1, 2024 - 07:38
 0  80
नीमा ने लिवर फैटी डिजीज पर एक सेमिनार का किया आयोजन

कोंच(जालौन) नगर की नीमा इकाई द्वारा नॉन एल्कोहौलिक फैटी लीवर डिजीज विषयक सेमिनार का आयोजन किया जिसमें झांसी से आये चिकित्सक ने लीवर से सम्बंधित बीमारियां और उनके लक्षणों और उपायों के बारे में चिकित्सकों को बताया।

नगर के आशीर्वाद होटल में आयोजित हुए उक्त सेमीनार में पधारे लीवर रोग विशेषज्ञ डॉ० राम प्रताप बुंदेला ने नगर के चिकित्सको को फैटी लीवर के बारे में बताया की यह समस्या व्यक्ति के खान पान की बजह से उसके लीवर में अतिरिक्त चरवी जमा हो जाता है जिस कारण लीवर खराब होने लगता है उन्होंने लीवर को शरीर का मुख्य पाठ बताते हुए फैटी लीवर के लक्षण बताए उन्होंने कहा कि शुरुआती लक्षणों में खान पान में सुधार नियमित व्यायाम से इस समस्या को कम किया जा सकता है यदि लीवर में दर्द थकान भूख न लगना उल्टी आना आदि लक्षण दिखाई दे तो तुरंत उपचार करना चाहिए उन्होंने कहा कि उपचार करने से पहले जांच कराना आवश्यक है जांच के उपरांत ही उपचार शुरू करें उन्होंने बताया कि पथरी को कभी भी हल्के में न ले पथरी होने पर उसका एक मात्र उपाये उसे निकाला जाना ही है पथरी कभी घुलती नही है इस मौके पर चिकित्सको द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उन्होंने जबाब दिया सेमीनार के आयोजन डॉ दिनेश उदैनिया ने नगर के चिकित्सकों का परिचय कराते हुए नीमा द्वारा नगर में किये गए जनहित एवँ स्वास्थ्य संबंधी कराये गए कार्यो के बारे में जानकारी दी इस दौरान नीमा अध्यक्ष डॉ० आलोक निरन्जन डॉ०दिलीप अग्रवाल डॉ आर के गौर,डॉ संजीव निरन्जन डॉ हरिमोहन गुप्ता,डॉ उपेंद्र निरन्जन, डा० अनुज पटेल मानवेंद्र सिंह बृजेश श्रीवास्तव रेखा श्रीवास्तव सहित आदि चिकित्सक मौजूद रहे है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow