जल संचयन व जन भागीदारी गोष्ठी का हुआ आयोजन

कोंच (जालौन) नदीगांव रोड स्थित खण्ड बिकास कार्यालय के सभागार में दिन सोमवार को जल संचयन व जन भागीदारी के तहत गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें पानी की पाठशाला लगाते हुए पानी को हम बचाएंगे जालौन में खुशहाली लाएंगे के स्लोगन के साथ बिचार व्यक्त करते हुए लोगों को जागरूक किया गया उक्त कार्यक्रम क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष रानी देवी की अध्यक्षता में व खण्ड बिकास अधिकारी सर्वेश रवि की उपस्थिति में आहूत हुआ जिसमें जल संचयन के सम्बंध में उपस्थित लोगों ने अपने अपने विचार रखे कार्यक्रम में विश्व शौचालय दिवस के उपलक्ष्य में पांच शौचालय केयर टेकर व प्रधान तथा सचिवों को 5 व्यक्तिगत शौचालय लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इस दौरान ए डी ओ पंचायत नरेश चन्द्र दुबे ए डी ओ आई एस बी देवेंद्र निरंजन ए डी ओ ए जी हरीश निरंजन सचिव वसीम खान हर्षित गुप्ता अनुज गुप्ता पूनम शिल्पी सहित ग्रामों के प्रधान जल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पंचायत सहायक और रोजगार सेवक मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






