ईपास मशीन से लिंक इलेक्ट्रोनिक काटे से किया जायेगा राशन का वितरण
जिला संवाददाता के 0के श्रीवास्तव जालौन
उरई (जालौन) शासन के आदेशानुसार जिला पूर्ति अधिकारी के निर्देशन में माधौगढ़ तहसील के सभागार मे समस्त विक्रेताओ को नई ई पास मशीन और नए कांटे वितरित किए गए ।जिनके संबंध में इंजीनियर द्वारा समस्त विक्रेताओ को तहसील सभागार माधौगढ़ में पूर्ति निरीक्षक माधौगढ़ की उपस्थिति में प्रशिक्षण देकर मशीन के संचालन के तौर तरीके से अवगत कराया गया! आगामी माह मार्च में इन नई मशीनों के माध्यम से ही कार्ड धारकों को राशन वितरण किया जाना है! जिससे घटतौली संबंधी शिकायतों पर पूर्णतया अंकुश लगेगा ।और सभी पात्र लाभार्थियो तक सही अनुमन्य मात्रा में खाद्यान्न पहुंच सकेगा! माह मार्च में सभी लाभार्थियो को गेहूं चावल के साथ साथ मोटे अनाज जैसे ज्वार और बाजरा का भी वितरण किया जाना है ।समस्त विक्रेताओ को बताया गया कि आप लोग नई मशीनों से नियमानुसार वितरण करे! किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी ।घटतौली करने या अनियमितता करने पर किसी को नही बख्शा जाएगा!
What's Your Reaction?