प्रशिक्षण देकर 177 कोटेदारों को बांटे नये इलेक्ट्रॉनिक कांटे तथा मसीने
अमित गुप्ता
कालपी(जालौन)।
कालपी/जालौन शुक्रवार को सरकारी उचित दर की दुकानों में सही तौल कराने के उद्देश्य से खाद्य एवं रसद विभाग के द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया गया।इस मौके पर कालपी तहसील की सभी 177 कोटे की दुकानों में आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक कांटा ई-बिंग मशीनो का बितरण किया गया । तहसील सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पूर्ति निरीक्षक की मौजूदगी में प्रशिक्षको के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक काटे को चलाने की विधियों का की जानकारी दी गई।
तहसील सभाकक्ष में वरिष्ठ लिपिक शुमेन्द्र तिवारी तथा पूर्ति निरीक्षक याकूब हसन ने जानकरी देते हुए बताया कि सरकारी उचित दर के विक्रेता के द्वारा जब कार्डधारक उपभोक्ता को निर्धारित मात्रा में सरकारी खाद्यान्न जब मिल जाएगा, तब ही मशीन में उपभोक्ता के उंगलियों के फिंगर को स्वीकार किया जाएगा। जैसे किसी उपभोक्ता को 15 किलो. गेंहू तथा 10 किलो, चावल दुकान में उपलब्ध होना है तो पहले 15 किलो. गेहूं मिलने के बाद मशीन मंजूरी देगी। इसके बाद 10 किलो. ग्राम चावल उपलब्ध होने के बाद मशीन फिंगर लेगी। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक आधुनिक मशीन से किसी तरह की तौल में समस्या नहीं होगी । ओ.एस.सी. कम्पनी के डिस्ट्रिक्ट इंजी. राघवेंद्र सिंह तथा लिपिक शुमेन्द्र तिवारी की मौजूदगी में मशीन की चलाने की विधि की जानकारी दी। बताते है कि नई मशीन स्थापित हो जाने के बाद विभागीय निर्देशों के तहत पुरानी मशीनों को सलैंडर कर दिया जाएगा।
What's Your Reaction?