चौराहों तथा चौपालों में परिणामों को लेकर चर्चाएं हुई तेज,सभी नेता अपने दल की जीत का कर रहे दावा

Jun 1, 2024 - 19:11
 0  59
चौराहों तथा चौपालों में परिणामों को लेकर चर्चाएं हुई तेज,सभी नेता अपने दल की जीत का कर रहे दावा

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन 

कालपी(जालौन)। देश में सातों चरणों के मतदान खत्म होने तथा मतगणना की तारीख नजदीक होने पर चौराहों, चौपालों तथा सार्वजनिक स्थानों में चुनाव परिणामों को लेकर चर्चाएं बढ़ गई है। अपने-अपने दलों के नेता एवं समर्थन अपनी-अपनी पार्टियों की जीत का दावा कर रहे हैं।

नगर के प्रमुख समाजसेवी मनोज चतुर्वेदी ने बताया कि जालौन गरौठा भोगनीपुर संसदीय क्षेत्र में दो प्रत्याशियों के बीच कांटे का संघर्ष हुआ है तथा चुनाव परिणाम चौंकाने वाले होंगे। समाजवादी पार्टी के कार्यालय इंचार्ज कल्लू यादव काशीखेड़ा ने बताया कि हम कालपी नगर तथा कदौरा ब्लाक से बम्पर बढ़त लेकर चल रहे हैं। उन्होंने दावा किया है कि गठबंधन उम्मीदवार एक लाख से अधिक वोटो से जीतकर जीत का परचम फहरायेंगे। भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष अशोक बाजपेई अपने आंकड़े गिनाते हुए बताते हैं कि जालौन लोकसभा सीट से भाजपा हर सूरत में जीतेगी। भले ही जीत का अंतर 2019 या 2024 से कम हो जाए। पूर्व कांग्रेस विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह सरसेला ने कहा कि कांग्रेस सपा गठबंधन का उम्मीदवार बहुत अधिक आगे है, जीत का अंतर भी बहुत अधिक होगा। अधिवक्ता जयवीर सिंह यादव एडवोकेट ने कहा कि पूरे देश में बदलाव की लहर चली है, उन्होंने कहा कि केंद्र में परिवर्तन होगा। बसपा नेता सुलेमान मंसूरी ने बताया कि बसपा ने पूरी ताकत से चुनाव में हिस्सा लिया है उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में हमारा परंपरागत मतदान का सहयोग मिला है। उन्होंने कहा कि 4 जून को सब कुछ सामने आ जाएगा। कालपी नगर के मुख्य बाजार टरननगंज, फुलपावर चौराहा, जुल्हैटीं चौराहा, स्टेशन चौराहा, तहसील परिसर, गल्ला मंडी, जोल्हूपुर मोड़, महेवा स्टैंड, गटौरा में चुनाव परिणाम को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow