छत से धक्का देकर जमीन पर गिरने से आयी चोटों से इलाज के दौरान हुई मौत का लगाया आरोप
कोंच(जालौन) कोतवाली के मुहल्ला गिरवर नगर आराजी लेन निवासिनी प्रभा पत्नी पर्वत सिंह ने दिन सोमवार को कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरा पति पर्वत सिंह पुत्र लक्ष्मन सिंह मकान आदि बनाने का कार्य करता था घटना दिनांक 26 फरवरी 2024 को दिन में लगभग 3 बजे की है मेरे पति बलवीर वाल्मीकि पुत्र बिशाल वाल्मीकि व लल्लू वाल्मीकि पुत्र अज्ञात व रिवलू बाल्मीकि पुत्र बलवीर समस्त निवासीगण मुहल्ला गोखले नगर के घर पर कारीगरी का कार्य छत पर कर रहे थे उसी समय उपरोक्त व्यक्तियों ने उनको छत से धक्का दे दिया जिससे वह जमीन पर गिर गए जिससे उनके सर में गम्भीर चोट आ गयी उसके बाद मेरे पति को डॉ आर बी जैन के अस्पताल ले गए जहां पर मुझको उनके पास इंडियन बैंक की पासबुक व डाकखाने की पासबुक व बैंक की 15 हजार रुपये जमा की पर्ची दिनांक 26 फरवरी 2024 को मिली मुझको आशंका है कि 15 हजार रुपये के पीछे ही उपरोक्त व्यक्तियों ने उनको धक्का दिया इसके बाद मेरे पति को उरई रिफर कर दिया उसके बाद उनको झांसी मेडीकल कालेज के लिए रिफर किया गया जहां पर दिनांक 29 फरवरी 2024 को इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी प्रभा ने पुलिस से उपरोक्त व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मुकद्दमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है जिस पर पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए जांच में जुट गई है।
What's Your Reaction?