देवी पाटन मंदिर में लगने वाले मेले की तैयारियां तेज
रोहित गुप्ता
बलरामपुर। जनपद बलरामपुर में आगामी शारदीय नवरात्र में आदि शक्ति पीठ देवी पाटन मंदिर में लगने वाले मेले को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।
अपर जिला अधिकारी की अध्यक्षता में तुलसीपुर तहसील में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
अपर जिलाधिकारी डा. अविनाश त्रिपाठी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की मेले में साफ-सफाई, फागिंग, सुरक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य, पेयजल, पार्किंग व्यवस्था व आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु यातायात व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित कर ले। कार्यों में लापरवाही पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी । उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अतिरिक्त टिकट घर बनाया जाए । उन्होंने मन्दिर के सभी संपर्क मार्गों का निरीक्षण किए जाने एवं आवश्यकता अनुसार मरम्मत एवं पैचवर्क किए जाने का निर्देश अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी को दिया। मेले के दौरान मन्दिर परिसर में साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा सफाई-कर्मी प्रॉपर ड्रेस पहने यह भी सुनिश्चित कराया जाए।
किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए
मन्दिर परिसर में प्रतिदिन फागिंग कराया जाए। मन्दिर परिसर में विद्युत आपूर्ति 24 घण्टे करने का निर्देश अधिशासी अभियन्ता विद्युत को दिया गया ।
इसके अतिरिक्त चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, खाद्य सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, पेयजल आदि सभी तैयारियों की समीक्षा की गयी तथा निर्देश दिए की इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरा लगाए जायेंगें
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार ने कहा कि मेले के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जायेंगे तथा अतिरिक्त पुलिस व महिला कांस्टेबल की तैनाती की गयी है। मेले में सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरा लगाए जायेंगें। असामाजिक तत्वों पर पैनी नज़र रखी जायेगी।
इस दौरान एसडीएम तुलसीपुर अभय कुमार सिंह, सीओ राघवेन्द्र सिंह, तहसीलदार प्रमेश कुमार, अपर सीएमओ, डीपीआरओ श्रेया उपाध्याय, जिला कृषि अधिकारी आरपी राना, अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी, विद्युत, जल निगम, नलकूप जय प्रकाश ओझा, ईओ व अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।
What's Your Reaction?