भा कि यू ने 4 सूत्रीय डी एम को सम्बोधित एक ज्ञापन एस डी एम को सौंपा

Mar 4, 2024 - 19:14
 0  51
भा कि यू ने 4 सूत्रीय डी एम को सम्बोधित एक ज्ञापन एस डी एम को सौंपा

कोंच(जालौन) 2023-24 में रवि की फसलें दैवीय आपदा से बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से लगभग 80 प्रतिशत बर्वाद होने को लेकर भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष चतुर सिंह पटेल की अगुआई में दिन सोमवार को जिलाधिकारी को सम्बोधित एक चार सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी सुशील कुमार को सौंपते हुए बताया कि शासन द्वारा दैवीय आपदा फण्ड से किसानों को फोरी तौर पर मुआवजा दिलाया जाए जिससे किसान अपनी नयी फसलें जायद की लगा सके वहीं किसानों के के. सी सी कार्डों पर बैंक द्वारा 2023-24 तक का व्याज माफ कर कार्डों का नवीनीकरण कराया जाए ताकि किसान को बढ़े व्याज दरों से बचाया जा सके वहीं ओलावृष्टि व अधिक बारिश से 2023-24 रवि की फसलों का बीमा एस बी आई बीमा कम्पनी द्वारा सभी किसानों को दिलाया जाए जिससे किसानों का कर्ज मुक्त हो सके और किसानों के एन पी ए खातों की बैंको द्वारा आर सी रोकी जाए इस दौरान डॉ केदार नाथ सिमिरिया डॉ पी डी निरंजन पचीपुरा कला प्रमोद कुमार पटेल पड़री गनेश पटेल पड़री ददुआ राजा अवजीत कुदरा श्रीकृष्ण भेंड़ राकेश आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow