वाह रे पालिका - मवई रोड पर मोहल्ले वासी पपिंग सैट द्वारा मोहल्ले का पानी निकालने मे लगे ।

Aug 31, 2024 - 19:07
 0  83
वाह रे पालिका - मवई रोड पर मोहल्ले वासी पपिंग सैट द्वारा मोहल्ले का पानी निकालने मे लगे ।

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई जालौन - जनपद जालौन के जिला मुख्यालय उरई के मवई रोड मे घरों मे घुसा वारिस का पानी जिससे नगर वासियों को घर से निकलने मे हो रही भारी परेशानी, मोहल्ले वासियों के घरों मे भरा पडा वारिस का पानी , जन जीवन अस्त व्यस्त  

शाम को हुई वारिस ने नगर पालिका उरई व सभासद की पोल खोल कर रख दी । जव की विगत एक सप्ताह पहले हुई वारिस मे जिला आवकारी कार्यालय मे भरा रहा पानी, इसके बाद भी नगर पालिका उरई हाथ पर हाथ रखे बैठी जैसे ही वारिस होती तो तत्काल घरों में भर जाता पानी नाला नालिया चोक भरे पड़े गंदगी से नहीं की जाती सफाई, और नगर पालिका प्रशासन द्वारा विकास के नाम पर लाखों रुपए खर्च किए जाते । लेकिन न तो कही विकास दिखाई दे रहा और न ही नाला नालियों की कही सफाई दिखाई नही दे रही सिर्फ नगर पालिका उरई के खोखले वादे नज़र आ रहे विकास के नाम पर भ्रष्ट्राचार फैला रखा। यहां तक कि नाला नालियों की सफाई के नाम पर लाखो रूपए खर्च किए जा रहे मौके पर जगह जगह मोहल्लो मे घरो मे पानी भर रहा कभी नहीं होती सफाई। और सफाई के नाम पर लाखो रूपए निकाले जाते यह है उरई नगर पालिका का यह विकास है, सड़के टूटी पड़ी नालिया टूटी और बंद पड़ी लेकिन फिर भी नगर पालिका प्रशासन द्वारा सड़क नालियों सही नही कराई जाती । ऑर हमेशा जनता को गुमराह किया जाता । सच्चाई तो यह है कि काम कागजों पर चलता है धरातल पर तो फर्जी बाड़ा होता है ऐसा ही मामला हाथी मन्दिर का देखने को मिला जहा घरों के भीतर और सड़को के ऊपर पानी भरा पडा है ऐसा मामला हाथी मन्दिर , राजेंद्र नगर करमेर रोड़ का ही नही 80 फुटा, पी ए मवई रोड पर चार स्कूल पड़ते है हजारों बच्चे स्कूल रोज जाते हैं रोड गढ़ों में तब्दील है अभी तक किसी जनप्रतिनिधि ने ध्यान नहीं दिया है 5 किलोमीटर का टुकड़ा एक दर्जन गांवों को जोड़ता है लोगों की मांग है कि स्टेट हाईवे हो जाए तो बच्चे कीचड़ से बच पाएंगे श्री हरी होटल के सामने का है जहा लोग अपने घरों का पानी पपिंग सैट रख कर निकलने मे लगे नगर पालिका प्रशासन सो रहा । ऐसा वाकिया एक दो जगह का नही बल्कि उरई शहर मे आधा दर्जन से अधिक मोहल्लो का है जहा नालिया नाले टूटे पड़े कभी सफाई नहीं की जाती । और कागजों मे हर महीने सफाई होती है और फर्जी बाड़ा दिखाया जाता और साफ सफाई के नाम पर केवल कागजों मे दिखाया जाता है मौके पर कही नही केवल चिन्हित लोगो के यहां सफाई की जाती । मोहल्ले का सभासद काम के नाम पर अपनी जेब गर्म कर चुप्पी सादे बैठे रहते और ठेकेदार, व अधिकारी /कर्मचारी कागजों मे साफ सफाई व विकास के कार्य दिखाने मे लगे रहते और सभासद नगर पालिका मे दिन भर बैठ कर भाषण बाजी करते नजर आते । धरातल पर कम कही दिखाई नही दे रहा, कागजों मे काम दिखाकर खाना पूर्ति की जाती जिसकी उच्च अधिकारियो द्वारा जांच कराई जाए तो बड़े घोटाले निकल कर सामने आ जायेंगे । जिसमे नगर पालिका द्वारा किए गए भ्रष्ट्राचार का बड़ा खुलासा होगा । जिसकी जानकारी मोहल्ला वासियों ने दी राम किशोर महेन्द्र सन्तोष विनोद राहुल, रामसहाय सहित अन्य लोगों ने बताया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow