मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह 8 मार्च को महारानी गार्डेन, कोंच रोड उरई में होगा संपन्न

रिर्पोटर नीरज निगम उरई जालौन
उरई (जालौन) समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण सिंह ने बताया कि उ. प्र. सरकार द्वारा समस्त वर्गों के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु सामूहिक विवाह के लिए "मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना" संचालित है, जिसके अन्तर्गत उ. प्र. के मूल निवासी ऐसे अभिभावक योजनान्तर्गत पात्र होंगे जो निराश्रित, निर्धन व जरूरतमंद हों, वार्षिक आय रुपया 2.00 लाख से कम हों तथा उनकी पुत्री की आयु 18 वर्ष से अधिक हो। चल वित्तीय वर्ष 2023-24 से योजनान्तर्गत ऑनलाईन आवेदन पत्र प्राप्त करने की व्यवस्था प्रारम्भ की गयी है। विवाह हेतु एक जोड़े पर समाज कल्याण विभाग द्वारा 51 हजार रुपये (35,000/- कन्या के खाते में, 10,000/- विवाह संस्कार के लिए सामग्री हेतु तथा 6,000/- कार्यक्रम आयोजन में होने वाले व्यय हेतु) की धनराशि व्यय की जायेगी। योजनान्तर्गत 08 मार्च 2024 को महारानी गार्डेन, कोंच रोड मडोरा, उरई में लगभग 200 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया जायेगा।
What's Your Reaction?






