ट्राला ने बस में मारी टक्कर एक की मौत।

Mar 7, 2024 - 08:04
 0  735
ट्राला ने बस में मारी टक्कर एक की मौत।

जिला संबाद दाता के 0 के श्रीवास्तव जालौन

एट जालौन एट थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाईवे रोड पर मां शारदा इंटरनेशनल स्कूल के सामने ट्राला ने बस में पीछे से टक्कर मार दी जिसमें बीच में बाइक सवार महिला की मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार अरविंद तिवारी के पुत्र अरुण तिवारी 55 रायगंज सीपरी बाजार झांसी की शादी मैं बस झांसी से कानपुर जा रही थी एट टोल के पहले बिलाया मोड पर बस में नाश्ता लेकर गाड़ी से उतरकर कुछ लोग नाश्ता बाट रहे थे। अचानक पीछे से हुसैन रोड लाइंस का एक ट्राला नंबर UP 53 AT 7484 जो झांसी से कानपुर की ओर गिट्टी लाद कर जा रहा था जिसने पीछे से खड़ी बस में टक्कर मार दी बस और ट्रक के बीच में चल रही बाइक सी टी 100 UP 92 x 7540 बस और ट्राला के चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौके पर मौत हो गई और बाइक सबार चालक को आनंन फानन मेडिकल कॉलेज उरई के लिए भेजा गया, और गाड़ी के चालक जहीरूद्दीन निवासी रायगंज सीपरी बाजार झांसी को भी मेडिकल भेजा गया अन्य बारातियों को हल्की-फुल्की चोटे आई ट्राला के नीचे दवी महिला को क्रेन द्वारा ट्रक को हटा कर महिला का शव निकाला गया यातायात कुछ समय के लिए वाधित रहा तत्काल पुलिस द्वारा वाहनों को किनारे करवा कर यातायात शुरू करवाया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow