केन्द्रीय रिजर्व फोर्स के जवानों ने पैदल मार्च कर दिया सुरक्षा का संदेश
रिर्पोटर नीरज निगम उरई जालौन
कालपी (जालौन) उर्स मोहम्मदी तथा महाशिवरात्रि पर्वों तथा जुलूस एवं शोभा यात्रा कार्यक्रम के अवसर पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने के लिए प्रशासन तथा पुलिस विभाग के द्वारा धर्म नगरी कालपी में पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।इसी को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को पुलिश क्षेत्राधिकारी कालपी डा.देवेन्द्र पचौरी के नेतृत्व में केंद्रीय रिज़र्व फोर्स के सशस्त्र जवानों तथा स्थानीय पुलिस कर्मचारियों के द्वारा बाजारों तथा सार्वजनिक स्थानों में पैदल मार्च करके सुरक्षा का एहसास कराया।
हिंदू मुस्लिम धर्म के त्योहारो को दृष्टिगत रखते क्षेत्राधिकारी डॉक्टर देवेंद्र कुमार पचौरी के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद, एडिशनल इंस्पेक्टर क्राइम मोहम्मद अशरफ, वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश सिंह सिंह, अभिषेक सिंह,उप निरीक्षक राजेश कुमार, टरनंनगंज चौकी इंचार्ज अभिलाख सिंह, केन्द्रीय रिजर्व फोर्स के सशस्त्र जवानों के द्वारा फुट मार्च अभियान चलाया गया।इस दौरान नगर के संवेदनशीलक्षेत्रों प्रमुख मार्गो तथा सार्वजनिक स्थानों में संवाद स्थापित कर जनता को सुरक्षा का अहसास कराया। क्षेत्राधिकारी के अनुसार सभी पर्वो तथा जुलूसो एवं शोभा यात्रा को मद्देनजर रखते हुए कानून तथा शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा चुस्त इंतजाम किए गए हैं। पुलिस प्रशासन के द्वारा गस्त में गतिशीलता लाई गई है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए कालपी नगर के व्यापारिक क्षेत्र वाले इलाक़ों में पैदल गस्त किया गया।दोपहर दो बजे फुल पावर बाईपास चौराहे में स्थानीय पुलिश अधिकारी व जवान तथा केन्द्रीय रिजर्व फोर्स के सशस्त्र जवान एकत्रित हुए यहीं से पुलिस तथा सशस्त्र जवानों का फुट मार्च शुरू हुआ। पुलिस जवानों द्वारा जुलैहटी मेंन बाजार टरनंनगंज, बाईपास,सराफा बाजार, खोवा मंडी ,मूंगफली मंडी, राम चबूतरा आदि स्थानों में पुलिस जवानों के द्वारा फुट मार्च किया गया। इस दौरान पुलिस जवानों के द्वारा जनता से संवाद स्थापित करके सुरक्षा का अहसास कराया।क्षेत्राधिकारी डॉक्टर देवेंद्र कुमार ने कहा सभी त्योहारों को मिलजुल कर मनाएं तथा कालपी की गौरवशाली परंपरा को कायम रखें। फुट मार्च अभियान के दौरान खुफिया विभाग के कर्मचारी प्रमुख रूप से शामिल रहे !
What's Your Reaction?