सड़क दुर्घटना में घायल छात्रों का इलाज कराकर जेई ने दिलाई परीक्षा

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी(जालौन) गुरुवार की सुबह की पाली में हाईस्कूल की परीक्षा देने जा रहे थे, अज्ञात वाहन की चपेट में आकर सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हो गए। हाईस्कूल के दो परीक्षार्थियों को दुर्घटना में घायल देख अवर अभियंता ने दरिया दिली दिखाकर मदद पहुंचाई। परीक्षा केंद्र में चिकित्सकों को बुलाकर इंजीनियर तथा शिक्षकों की देखरेख में उपचार कराया गया तथा दोनों परीक्षार्थियों को कुशलता पूर्वक परीक्षा दिलाई गई। घटनाक्रम के अनुसार ग्राम हीरापुर के रहने वाले हाईस्कूल के छात्र उदय सिंह व गुंजन बाबू नगर के एमएसवीइंटर कॉलेज के परीक्षा केंद्र में समाजिक विज्ञान की परीक्षा देने आ रहे थे। यमुना नदी के पुल के पास किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल स्वर दोनों छात्र बुरी तरह घायल हो गए। रोड से गुजर रहे अवर अभियंता बृजेंद्र सिंह शंखवार ने दोनों परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र लेकर आए विद्यालय में सरकारी चिकित्सक गोपाल जी द्विवेदी को बुलाकर शिक्षक आनंद शर्मा की मौजूदगी में इलाज कराया तथा नए कपड़े पहन कर परीक्षा दिलाई। जब घटना की जानकारी नगर वासियों को हुई तो नगर वासियों ने जेई की खूब प्रशंसा की।
What's Your Reaction?






